मध्य प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोन हुआ हैक, काग्रेस नेता से मांगा गया 10 लाख रुपया, पुलिस केस दर्ज

By नितिन गुप्ता | Published: July 13, 2023 07:23 AM2023-07-13T07:23:39+5:302023-07-13T07:30:09+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी फोन हैकिंग का शिकार हो गए हैं। कमलनाथ के हैक हुए फोन से देवास कांग्रेस अध्यक्ष के पास फोन आया और उनसे 10 लाख रुपये की मांग की गई है। 

Madhya Pradesh: Former Chief Minister Kamal Nath's phone hacked, Rs 10 lakh demanded from Congress leader, police case registered | मध्य प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोन हुआ हैक, काग्रेस नेता से मांगा गया 10 लाख रुपया, पुलिस केस दर्ज

मध्य प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोन हुआ हैक, काग्रेस नेता से मांगा गया 10 लाख रुपया, पुलिस केस दर्ज

Highlightsमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोन हुआ हैक, मांगी गई 10 लाख रुपये की रकमकमलनाथ के हैक हुए फोन से देवास कांग्रेस अध्यक्ष से की गई धन उगाही की कोशिश देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस जुटी जांच में

देवास: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औऱ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोन अपराधियों द्वारा हैक करने की सूचना मिल रही है। जानकारी के अनुसार कमलनाथ के हैक हुए फोन से देवास कांग्रेस अध्यक्ष के पास फोन आया और उनसे 10 लाख रुपये की मांग की गई है। 

जी हां, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी फोन हैकिंग का शिकार हो गए हैं। बीते मंगलवार को कमलनाथ के मोबाइल नम्बर से प्रदेश के कई कांग्रेस नेताओं को फोन लगाकर पैसों की मांग की गई। इनमे देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी भी शामिल हैं ।

घटना के संबंध में देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि उनके पास पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मोबाइल नंबर से फोन आया है और फोन करने वाले ने उनसे 10 लाख रुपए की मांग की और उस पैसे को किसी अन्य व्यक्ति को पहुंचाने के लिए कहा।

कांग्रेस नेता मनोज राजानी अभी मामले को समझने की कोशिश कर रहे थे कि कुछ ही देर में एक अन्य व्यक्ति का फोन उनके मोबाइल पर आता है और वह भी उनसे पेमेंट की बात कहता है। इसके बाद मनोज राजानी समझ गये कि पूर्व सीएम कमलनाथ का फोन हैक हो गया है और अपराधी फ्रॉड कॉल के जरिये उनसे धन उगाही कर रहे हैं। 

मामले को समझते ही देवास कांग्रेस से पूर्व प्रमुख मनोज राजानी ने फौरन देवास के पुलिस अधीक्षक को इस बाबत पत्र लिखा और उन्हें प्राप्थना पत्र देकर कमलनाथ का फोन हैक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में राजानी ने बताया कि मंगलवार को शाम 5.16 बजे कमलनाथ जी के मोबाइल नंबर 98......88 से उनके मोबाइल नंबर 94......85 पर फोन आया। 

फोन करने वाले ने बताया कि वो कमलनाथ के यहां से बोल रहा है और वो 10 लाख रुपये का इंतजाम करें। इसके थोड़ी देर के बाद उनके मोबाइल पर जयपुर से वैभव गेहलोत के नाम से फोन आएगा, जिन्हें 10 लाख रुपए दे देना। इसके बाद शाम 5.22 पर मोबाइल नंबर 80......32 से एक फोन आया कि जो साहब ने कहा वो कर दीजिए।

राजानी ने कॉल करने वाले संबंधित व्यक्ति को उस समय टाल दिया और इसके बाद उन्होंने अपने वरिष्ठ नेताओं से संपर्क करके फोन पर पैसे मांगे जाने की घटना की चर्चा की। उसके बाद उन्हें पता चला कि किसी ने कमलनाथ का फोन हैक करके उनसे उगाही के लिए कॉल किया है। इसके बाद कांग्रेस नेता मनोज राजानी ने एसपी को आवेदन देकर मामले में जांच करने और कार्रवाई की मांग की है।

Web Title: Madhya Pradesh: Former Chief Minister Kamal Nath's phone hacked, Rs 10 lakh demanded from Congress leader, police case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे