फेसबुक के जरिए ब्लैकमेल करने वाली विदेशी महिला गिरफ्तार, ऐसे करती थी ठगी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 27, 2018 06:49 IST2018-04-27T06:47:44+5:302018-04-27T06:49:23+5:30

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम साउमी ग्लोरी है। वह तंजनीया की रहने वाली है। पिछले डेढ साल से वह दिल्ली के राजपूरा क्षेत्र में रह रही थी

Madhya Pradesh: Foreign women arrested for blackmailing through Facebook, used to do such fraud | फेसबुक के जरिए ब्लैकमेल करने वाली विदेशी महिला गिरफ्तार, ऐसे करती थी ठगी

फेसबुक के जरिए ब्लैकमेल करने वाली विदेशी महिला गिरफ्तार, ऐसे करती थी ठगी

इन्दौर, 27 अप्रैल। मध्य प्रदेश साइबर पुलिस ने कारोबारी से फैसबुक के माध्यम से ब्लैकमेल करने वाली एक विदेशी महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला मूल रुप से तंजनिया की रहने वाली है। दिल्ली में स्थानीय लोगों की मदद से ठगी का कारोबार कर रही थी। इस मामले की जांच जारी है।

एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 23 मार्च को कंचनबाग़ में रहने वाले फर्नीचर व्यवसायी पकंज गाँधी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर करायी थी कि उसके साथ फेसबुक के माध्यम से चार लाख की ठगी हो गयी है। उसने बताया कि दिल्ली में रहने वाली ग्लोरी ने उससे फेसबुक पर दोस्ती कर उससे व्हाटसप नम्बर लिया और चैटिंग कर फर्नीचर खरीदने के बहाने दिल्ली बुलाया।

वहाँ उसे नशीला पदार्थ पिला कर उसे बेहोश कर दिया। उसके बाद उसकी न्यूड पिक्चर बना ली। कुछ दिनों बाद उसने मदद के नाम पर उससे पैसा मांगें। उसके बाद उसकी न्यूड पिक्चर सोश्ल मीडिया में डालने की धमकी देकर पैसा वसूलने लगी। पुलिस ने बताया कि गाँधी से महिला ने चार लाख रुपये वसूल लिये थे।यह पैसा पेटीएम के माध्यम से अपने साथी सुमित और रीता काटजू के एकाउंट में डलवाये थे।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम साउमी ग्लोरी है। वह तंजनीया की रहने वाली है। पिछले डेढ साल से वह दिल्ली के राजपूरा क्षेत्र में रह रही थी। उसने एफबी में ग्लोरी के नाम से एकाउंट बनाया था। जिसके माध्यम से वह दोस्ती करती थी। सुमित का राजपूरा में साँई डिपार्टेल नाम से शॉप थी। उसकी उससे दोस्ती हो गयी थी। पुलिस ने ढाई लाख रुपये सीज किये है।   

इंदौर संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

Web Title: Madhya Pradesh: Foreign women arrested for blackmailing through Facebook, used to do such fraud

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे