देवासः कोरोना ने खत्म किया परिवार, पहले कोविड से तीन सदस्यों की मौत, दुखी बहू ने की आत्महत्या

By नितिन गुप्ता | Published: April 22, 2021 06:31 PM2021-04-22T18:31:17+5:302021-04-22T21:11:00+5:30

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से देवास में स्थिति बेकाबू होती जा रही है। यहाँ कई लोग कोरोना के चलते काल के गाल में समा रहे हैं।

madhya pradesh Dewas Corona kills family three members unhappy daughter-in-law commits suicide | देवासः कोरोना ने खत्म किया परिवार, पहले कोविड से तीन सदस्यों की मौत, दुखी बहू ने की आत्महत्या

घटना को उनकी छोटी बहू रेखा गर्ग (45) सहन नहीं कर सकी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights ससुर बालकिशन गर्ग भी बीमार है। पति और परिवारजनों की मौत से सदमे में आई छोटी बहू ने भी बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी चंद्रकला (75) को कोरोना संक्रमण हुआ और 14 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।

देवासः मध्य प्रदेश के देवास में कोरोना त्रासदी की एक मार्मिक घटना सामने आई हैं , जिसमे एक भरा-पूरा परिवार कोरोना के चलते महज एक हफ्ते में खत्म हो गया।

अग्रवाल समाज देवास के अध्यक्ष बालकिशन गर्ग की पत्नी और दो बेटों का पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित होने से निधन हो गया था। पति और परिवारजनों की मौत से सदमे में आई छोटी बहू ने भी बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुर बालकिशन गर्ग भी बीमार है। 

दरअसल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से देवास में स्थिति बेकाबू होती जा रही है। यहाँ कई लोग कोरोना के चलते काल के गाल में समा रहे हैं। ऐसा ही वज्रपात देवास अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बालकिसन गर्ग के घर हुआ है। सबसे पहले उनकी पत्नी चंद्रकला (75) को कोरोना संक्रमण हुआ और 14 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।

इसके ठीक दो दिन बाद उनके बड़े बेटे संजय (51) ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया इस घटना के बाद 19 अप्रेल को छोटे पुत्र स्वप्नेश (48) भी चल बसे। इस घटना को उनकी छोटी बहू रेखा गर्ग (45) सहन नहीं कर सकी। अवसाद में जाने से बुधवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बड़े और छोटे बेटे के दो दो बच्चे हैं।

परिवार के मुखिया बालकिशन गर्ग की भी तबीयत अत्यधिक खराब है। बड़े बेटे की पत्नी हादसे के चलते सदमे में है। इस तरह कोरोना ने महज एक हफ्ते में पूरा परिवार उजाड़ दिया। परिवार में अब बालकिशन गर्ग के अलावा उनकी बड़ी बहू और पोते-पोतियां रह गए हैं।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय भेजा। यहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया ।  मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) विवेक सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

Web Title: madhya pradesh Dewas Corona kills family three members unhappy daughter-in-law commits suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे