पेट्रोल में नहाए, नशे में धुत कबाड़ी ने लगाई आग, स्थिति गंभीर
By मुकेश मिश्रा | Updated: July 28, 2020 16:16 IST2020-07-28T16:16:51+5:302020-07-28T16:16:51+5:30
मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के राहुल गांधी नगर का है. यहाँ रहने वाला राजू कबाड़ी सोमवार को नशे में धुत होकर घर पहुंचा था. उसने घर के बाहर खडे़ हो कर परिजनों से माचिस मांगी तो परिजनों ने माचिस दे दी. बताते है कि वह पहले ही अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आया था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इंदौरः कबाड़ी का काम करने वाले एक युवक ने शराब के नशे में खुद के ऊपर पेट्रोल डाल कर घरवालों से माचिस मांगी. माचिस मिलते ही अपने आपको आग लगा ली. चीख सुनकर घरवाले बाहर आए तो उसे आग की लपटों से घिर देखा. आग बुझा कर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहाँ उसकी स्थिति गम्भीर है.
मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के राहुल गांधी नगर का है. यहाँ रहने वाला राजू कबाड़ी सोमवार को नशे में धुत होकर घर पहुंचा था. उसने घर के बाहर खडे़ हो कर परिजनों से माचिस मांगी तो परिजनों ने माचिस दे दी. बताते है कि वह पहले ही अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आया था.
माचिस मिलते ही उसने जैसे ही तीली को घिस उससे निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली और वह आग की लपटों से घिर गया. उसकी चीख सुनकर घरवालें बाहर आए और किसी तरह आग बुझा कर उसे एम वाय अस्पताल ले कर पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.