आकाशीय बिजलीः अनूपपुर में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत, कई इलाकों में आपूर्ति बाधित

By भाषा | Updated: June 11, 2020 21:06 IST2020-06-11T21:06:34+5:302020-06-11T21:06:34+5:30

मध्य प्रदेश के अनूपपुर में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। सभी आम बीन रहे थे। झारखंड के पाकुड़ में तीन बच्चों की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

Madhya Pradesh Aerial lightning Five people including three women died Anuppur supply disrupted many areas | आकाशीय बिजलीः अनूपपुर में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत, कई इलाकों में आपूर्ति बाधित

अचानक बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। (file photo)

Highlightsमृतकों की पहचान परमिला महरा (40), श्यामा बाई (19), कृष्णपाल सिंह (10), पुष्पलता देवी (21) एवं धनपत (32) के रूप में की गई है।मौहरी से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में खाद डाल रहे मजदूर धनपत की मौत हुई। पाकुड़ के महेशपुर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अनूपपुरः मध्य प्रदेश में अनूपपुर जिले के फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत बृहस्पतिवार को बिजली गिरने से तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

फुनगा चौकी प्रभारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि मृतकों की पहचान परमिला महरा (40), श्यामा बाई (19), कृष्णपाल सिंह (10), पुष्पलता देवी (21) एवं धनपत (32) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि पहली घटना ग्राम पंचायत कदमटोला के टेडगीटोला में उस वक्त हुई, जब तेज हवा चलने पर परमिला अपने घर के आगे लगे आम के पेड़ के नीचे गिरे आम बीन रही थी।

इस दौरान अचानक बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। द्विवेदी ने बताया कि दूसरी घटना ग्राम पंचायत देवरी के बड़ी मौहरी गांव में हुई। वहां खलिहान में खड़े तीन लोग श्यामा बाई, कृष्णपाल एवं पुष्पलता पर बिजली गिरी जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बिजली गिरने की तीसरी घटना में ग्राम बड़ी मौहरी से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में खाद डाल रहे मजदूर धनपत की मौत हुई। वह शहडोल जिले के ग्राम राजबांध केषवाही का रहने वाला था।

पाकुड़ में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत

पाकुड़ के महेशपुर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। महेशपुर थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि मृतक तीनों बच्चे प्रखंड क्षेत्र के जोगीडीह गांव के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि बच्चों की पहचान जीताराम हेम्बरम, बाबूधन सोरेन तथा एलेसन सोरेन के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं हालांकि अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

दिल्ली में आंधी-बारिश से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित

दिल्ली में आंधी और बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आंधी के कारण सराय काले खां के पास बिजली की ट्रांसमिशन लाइन में खराबी आ गई थी जिससे दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि खराबी के कारण महारानी बाग, गुलमोहर पार्क, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी समेत कई इलाकों में बिजली 30-40 मिनट तक गुल रही।

बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि आंधी के दौरान पेड़ की शाखाओं के गिरने के कारण ट्रांसमिशन लाइनें टूट गईं थी जिससे कुछ अन्य इलाकों में बिजली चली गई थी। हालांकि इन लाइनों को जल्दी ही ठीक कर दिया गया। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण उत्तर और उत्तर पश्चिम दिल्ली के इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रही। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटिड (टीपीडीडीएल) के एक प्रवक्ता ने बताया कि तेज हवाओं के कारण खंभे और पेड़ गिर पड़े और नेटवर्क को नुकसान हुआ, जिससे नरेला और बवाना के करीब एक लाख उपभोक्ता प्रभावित हुए।

Web Title: Madhya Pradesh Aerial lightning Five people including three women died Anuppur supply disrupted many areas

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे