Madhya Pradesh accident: एमपी के इंदौर और धार में 2 बड़े हादसे?, 10 की मौत और 15 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 7, 2025 13:56 IST2025-02-07T13:17:58+5:302025-02-07T13:56:19+5:30

Madhya Pradesh accident: श्रद्धालुओं की मिनी बस और एक स्पोर्ट बाइक मानपुर थाना क्षेत्र में भेरू घाट उतरते समय बेकाबू हुई और ये दोनों वाहन आगे चल रहे टैंकर से जा भिड़े।

Madhya Pradesh 2 major accidents in Indore and Dhar 10 killed and 15 injured Mini bus sport bike devotees tanker Four people died motorcycle fell well in Dhar | Madhya Pradesh accident: एमपी के इंदौर और धार में 2 बड़े हादसे?, 10 की मौत और 15 घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsहादसा आगरा को मुंबई से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। दो श्रद्धालुओं और स्पोर्ट बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई।

Madhya Pradesh accident: मध्य प्रदेश के इंदौर और धार जिले में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई और 17 लोग घायल हो गए। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार तड़के कर्नाटक के श्रद्धालुओं की मिनी बस और स्पोर्ट बाइक की टैंकर से भीषण भिड़ंत में तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह हादसा आगरा को मुंबई से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब श्रद्धालुओं की मिनी बस और एक स्पोर्ट बाइक मानपुर थाना क्षेत्र में भेरू घाट उतरते समय बेकाबू हुई और ये दोनों वाहन आगे चल रहे टैंकर से जा भिड़े।

डीएसपी ने बताया कि हादसे में मिनी बस में सवार दो महिला श्रद्धालुओं और स्पोर्ट बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चौधरी ने बताया कि हादसे में घायल 17 लोगों को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में भर्ती कराया गया जिनमें से एक महिला तथा एक पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया, ‘‘शुरुआती तौर पर पता चला है कि यह हादसा भेरू घाट के ढलान वाले इलाके में मिनी बस चालक द्वारा स्पोर्ट बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ।’’ चौधरी ने बताया कि मिनी बस में सवार कर्नाटक निवासी श्रद्धालु मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद अपने घर लौट रहे थे।

अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) रोशन राय ने एमवाईएच पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। उन्होंने बताया कि इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एडीएम ने बताया, ‘‘हमें पता चला कि हादसे में घायल श्रद्धालु आर्थिक तौर पर कमजोर तबके से ताल्लुक रखते हैं। इन लोगों को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है।’’

मध्य प्रदेश के धार जिले में मोटरसाइकिल के कुएं में गिरने से चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक मोटरसाइकिल के कुएं में गिरने से उस पर सवार चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब पौने 12 बजे जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर छोटी उमरबंद तथा मुंडला गांव के बीच हुई।

मनावर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग तीखे मोड़ पर कुएं में गिर गए। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप (19), अनुराग (22), मनीष (20) और रोहन (19) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि ये सभी एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छोटी उमरबंद से मुंडला गांव लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Madhya Pradesh 2 major accidents in Indore and Dhar 10 killed and 15 injured Mini bus sport bike devotees tanker Four people died motorcycle fell well in Dhar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे