इश्क की 'गजब' सजा, परिवार वालों ने आदिवासी लड़की को अर्द्धनग्न अवस्था में डंडों से पीटते हुये पूरे गांव में घुमाया

By भाषा | Updated: September 4, 2019 10:53 IST2019-09-04T10:53:54+5:302019-09-04T10:53:54+5:30

पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आर सी भाकर ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के पश्चात यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया और पता चला कि घटना अलीराजपुर जिले के आम्बुआ थाना क्षेत्र के टेमाची गांव में हुई।

madhya pardesh family beat adivasi women due to love affair | इश्क की 'गजब' सजा, परिवार वालों ने आदिवासी लड़की को अर्द्धनग्न अवस्था में डंडों से पीटते हुये पूरे गांव में घुमाया

इश्क की 'गजब' सजा, परिवार वालों ने आदिवासी लड़की को अर्द्धनग्न अवस्था में डंडों से पीटते हुये पूरे गांव में घुमाया

Highlightsइस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।वीडियो में दिखाई दे रही युवती भिलाला आदिवासी समाज की है और उसके भील आदिवासी जाति के युवक से कथित प्रेम संबंध थे।

अलीराजपुर (मध्य प्रदेश), तीन सितंबर (भाषा) दूसरी बिरादरी के आदिवासी युवक से कथित प्रेम संबंधों के चलते 19 वर्षीय एक किशोरी को अलीराजपुर जिले के टेमाची गांव में अर्द्धनग्न अवस्था में सरेआम घुमाने और बेरहमी से उसकी पिटाई करने का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार को हुई और मंगलवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। हालांकि, पुलिस ने अब तक इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।

जोबट के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आर सी भाकर ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के पश्चात यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया और पता चला कि घटना अलीराजपुर जिले के आम्बुआ थाना क्षेत्र के टेमाची गांव में हुई। उन्होंने कहा कि आम्बुआ थाना प्रभारी ने गांव में जाकर प्रारंभिक विवेचना की है। भाकर ने बताया कि लेकिन वीडियो में दिखाई दे रही युवती, उसका पिता और गांव का सरपंच बाहर है। इसलिए उनके बयान नहीं हो पा रहे हैं। उनके बयानों के बाद ही जांच आगे बढ़ पाएगी।

एसडीओपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आ रही है कि वीडियो में दिखाई दे रही युवती भिलाला आदिवासी समाज की है और उसके भील आदिवासी जाति के युवक से कथित प्रेम संबंध थे, जिससे उसके समाज और परिवार के लोग नाराज थे। उन्होंने कहा कि पुलिस वीडियो में दिखाई दे रही युवती और उसके परिजनों से संपर्क की कोशिश में है। 

Web Title: madhya pardesh family beat adivasi women due to love affair

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे