मधुबनीः सौतेली मां और पिता ने नाबालिग बेटी पर जुल्म की पार की हदें, गर्म पानी डालकर प्राइवेट पार्ट को जलाया, घर से भागकर आपबीती सुनाई
By एस पी सिन्हा | Updated: April 20, 2022 18:50 IST2022-04-20T18:49:14+5:302022-04-20T18:50:04+5:30
बिहार में मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के मांगपट्टी गांव का मामला है. बेटी के साथ अत्याचार और मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है.

चाइल्डलाइन के लोग कमतौल पहुंचे और पीड़िता को अपने साथ लेकर जयनगर चले गए.
पटनाः बिहार में मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के मांगपट्टी गांव में एक बेटी के साथ अत्याचार और मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. इसमें एक नाबालिग लड़की के पिता और उसकी सौतेली मां के द्वारा उसके निजी अंग समेत शरीर के कई हिस्सों को जला दिया गया है.
ऐसे में माता-पिता के प्रताड़ना से परेशान नाबालिग लड़की घर से भाग निकली. लड़की की आपबीती सुन लोगों की रुहें कांप गई और उसे पनाह दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की ने लोगों को अपनी आपबीती बताते हुए बताया है कि पिता उसके साथ जोर जबर्दस्ती करते थे.
उनके इस काम में सौतेली मां भी उनका साथ देती थी. लेकिन जब उसके द्वारा इसका विरोध किया जाने लगा तो सौतेली मां ने गर्म पानी डालकर उसके प्राइवेट पार्ट(निजी अंग) समेत शरीर के कई हिस्सों को जला दिया है. इतना ही नहीं उसके बाल को काट दिया. इसलिए वह मारपीट व प्रताड़ना से तंग आकर घर से भागकर कमतौल पहुंच गई है.
वहां पहले तो ग्रामीण लड़की को पागल समझकर भगा रहे थे. लेकिन जब लोगों ने लड़की की आपबीती सुनी तो लोगों ने उसे पनाह दे दिया. वहीं एक समाजिक कार्यकर्ता बिट्टू कुमारी ने इस मामले की सूचना चाइल्डलाइन को दी. चाइल्डलाइन के लोग कमतौल पहुंचे और पीड़िता को अपने साथ लेकर जयनगर चले गए.
चाइल्ड लाइन के लोगों के अनुसार लड़की को बालिका गृह के हवाले कर उसका भरण पोषण ओर इलाज कराया जाएगा. इस संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन से इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.