मधुबनीः भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत और 6 गंभीर रूप से घायल, तेज रफ्तार कार की टायर फटने से हादसा

By एस पी सिन्हा | Updated: July 11, 2022 14:48 IST2022-07-11T14:47:32+5:302022-07-11T14:48:43+5:30

बिहार में मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के मौवाही गांव के समीप हादसा हुआ. फुलपरास से बकरीद का जश्न मानकर सभी मनीगाछी अपने घर की ओर जा रहे थे.

Madhubani Horrific road accident four killed and 6 seriously injured accident tire burst speeding car bihar patna | मधुबनीः भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत और 6 गंभीर रूप से घायल, तेज रफ्तार कार की टायर फटने से हादसा

कार टक्कर की वजह से काफी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई.

Highlightsटायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बाइक में जा टकराई.तीन बाइक में ठोकर मारकर बैठे लोगों को घायल कर दिया. कार सड़क पर बनी रेलिंग से जाकर टकरा गई.

पटनाः बिहार में मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के मौवाही गांव के समीप से हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत ह गई. जबकि इसमें 6 लोग घायल हो गए हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. घटना रविवार देर रात की है, जब एक तेज रफ्तार कार की टायर फट गई.

गाडी के टायर फटने से आसपास के लोग इस तरह डर गए कि उन्हें लगा कि कहीं धमाका हुआ है. वहीं जब जाकर देखा तो कार का टायर फटा हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलपरास से बकरीद का जश्न मानकर सभी मनीगाछी अपने घर की ओर जा रहे थे.

उसी वक्त मौवाही के पास कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बाइक में जा टकराई. अनियंत्रित कार ने एक के बाद एक तीन बाइक में ठोकर मारकर उन पर बैठे लोगों को घायल कर दिया. उसके बाद कार सड़क पर बनी रेलिंग से जाकर टकरा गई. कार टक्कर की वजह से काफी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई.

वहीं दो की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हो गई. मृतक की पहचान मुफीदा खातून (51 वर्ष) मनीगाछी जिला दरभंगा के रूप में हुई. वहीं दूसरे मृतक की पहचान रुस्तम अली (35 वर्ष), मोहम्मद अयूब (34 वर्ष) अररिया संग्राम के रहमान गंज का रहने वाले थे. वहीं मो. नजीर आलम जो कि अररिया संग्राम के पुरुलिया के रहने वाले के रूप में पहचान हुई.

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस के अनुसार फुलपरास से बकरीद का जश्न मानकर सभी मनीगाछी अपने घर की ओर जा रहे थे. उसी वक्त मौवाही के पास कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बाइक में जा टकराई.

Web Title: Madhubani Horrific road accident four killed and 6 seriously injured accident tire burst speeding car bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे