Lucknow: बेकाबू ट्रक ने सड़क के किनारे बनी दुकान को रौंदा?, 03 की मौत और 2 जख्मी, घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2025 13:37 IST2025-01-29T13:37:06+5:302025-01-29T13:37:50+5:30
Lucknow: इटौंजा थाना क्षेत्र में इटौंजा-महोना मार्ग पर 28 और 29 जनवरी की दरमियानी रात को तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने अनियंत्रित होने के बाद सड़क के किनारे बनी पांच दुकानों को कुचल दिया।

file photo
Lucknow:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रक के कुछ दुकानों से जा टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य जख्मी हो गए। पुलिस उपायुक्त (उत्तरी क्षेत्र) गोपाल कृष्ण चौधरी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि इटौंजा थाना क्षेत्र में इटौंजा-महोना मार्ग पर 28 और 29 जनवरी की दरमियानी रात को तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने अनियंत्रित होने के बाद सड़क के किनारे बनी पांच दुकानों को कुचल दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। चौधरी ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों और घायल लोगों को बाहर निकलवाया। घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
उप्र : कार और ट्रक में हुई टक्कर से दो महिलाओं की मौत
अमेठी जिले के रामगंज क्षेत्र के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के सामने एक कार और ट्रक में हुई टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सिद्धार्थ नगर जिले से कुछ लोग एक कार पर सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे।
मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे रामगंज थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के सामने उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार माला देवी (46) और सुशील देवी (38) की मौत हो गई। इस घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल हुए एक व्यक्ति को गंभीर हालत के मद्देनजर रायबरेली स्थित एम्स में रेफर किया गया है।