Lucknow Murders: न्यू ईयर पर लखनऊ में नरसंहार, एक ही परिवार की 5 औरतों का कत्ल; बेटा निकला कातिल

By अंजली चौहान | Updated: January 1, 2025 10:41 IST2025-01-01T10:40:36+5:302025-01-01T10:41:52+5:30

Lucknow Murders:  लखनऊ पुलिस ने आगरा के रहने वाले एक व्यक्ति को राज्य की राजधानी में एक होटल के कमरे के अंदर अपनी चार बहनों और मां की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Lucknow Murder on New Year kill 5 women of same family son murdered | Lucknow Murders: न्यू ईयर पर लखनऊ में नरसंहार, एक ही परिवार की 5 औरतों का कत्ल; बेटा निकला कातिल

Lucknow Murders: न्यू ईयर पर लखनऊ में नरसंहार, एक ही परिवार की 5 औरतों का कत्ल; बेटा निकला कातिल

Lucknow Murders:  उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक सनसनीखेज वारदात ने दहशत फैला दी है। लखनऊ में बुधवार की सुबह एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने कहा कि घटना नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में हुई। 

त्यागी ने बताया, ‘‘आरोपी की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई जिसने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटनास्थल से ही पकड़ लिया।’’ 

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आलिया (नौ), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18), सभी अरशद की बहनें और अस्मा (आरोपी युवक की मां) के रूप में हुई है। त्यागी ने बताया कि 24 वर्षीय अरशद आगरा का रहने वाला है और प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि उसने घरेलू विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया। 

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्रित करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है और इस मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है।

कहां है आरोपी का पिता?

ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार ने कहा कि होटल स्टाफ ने दावा किया है कि परिवार ने 30 दिसंबर को चेक-इन किया था। उस समय, कुल सात लोग वहां थे, जिनमें आरोपी का पिता भी शामिल था। आरोपी पुलिस की हिरासत में है और पांचों पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन पिता का पता नहीं चल पाया है।

ज्वाइंट सीपी ने कहा, "...5 लोगों के शव मिले हैं - चार लड़कियां और उनकी मां। होटल स्टाफ ने कहा कि वे 30 दिसंबर को यहां आए थे और उनके भाई, पिता भी वहां थे। मामले की आगे जांच की जा रही है।"

अधिकारी ने आगे कहा कि जब शव बरामद किए गए तो पीड़ितों की गर्दन और कलाई पर घाव थे। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है। इस बीच, कमरे की जांच के लिए एक फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। 

Web Title: Lucknow Murder on New Year kill 5 women of same family son murdered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे