लखनऊ: 7वीं की छात्रा ने कक्षा एक में पढ़ने वाले बच्चे को मारा चाकू, बाथरूम में पड़ा था घायल

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 17, 2018 16:51 IST2018-01-17T16:34:55+5:302018-01-17T16:51:14+5:30

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके के ब्राइट लैंड कॉलेज में हुआ ये हादसा, छात्र की हालत गंभीर

Lucknow Aliganj 7th class girl attacked with knife on class 1 student serious condition | लखनऊ: 7वीं की छात्रा ने कक्षा एक में पढ़ने वाले बच्चे को मारा चाकू, बाथरूम में पड़ा था घायल

लखनऊ: 7वीं की छात्रा ने कक्षा एक में पढ़ने वाले बच्चे को मारा चाकू, बाथरूम में पड़ा था घायल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न मर्डर केस जैसी घटना सामने आई है। लखनऊ अलीगंज इलाके के ब्राइट लैंड कॉलेज में एक सांतवी की छात्रा ने कक्षा एक में पढ़ने वाले छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। छात्र स्कूल के बाथरूम में पड़ा मिला। गंभीर हालत में घायल छात्र को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

मामला लखनऊ के जिलाधिकारी और डीआईओएस तक जा पहुंचा है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कॉलेज प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी गई है। हालांकि पुलिस और कॉलेज प्रशासन फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है। वहीं,  यह भी बात सामने आ रही है कि यह कॉलेज इलाके के एक बड़े कद्दावर शख्स का है। इसी वजह से इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित छात्र के परिजन भी कुछ कहने से बच रहे हैं। 

टीओआई के मुताबिक पीड़ित रितिक ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह छात्रा उसे बाथरूम में लेकर गई थी। जहां छात्रा ने पीड़ित का दोनों हाथ दुपट्टे से बांधकर उसपर चाकु से वार किया। छात्र ने जब चीखना शुरू किया तो आरोपी छात्रा ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और बाथरूम बंद करके भाग गई।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Lucknow Aliganj 7th class girl attacked with knife on class 1 student serious condition

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे