बिहार में सामने आया लव जेहाद का मामला, अगवा करने के बाद दलित नाबालिग लड़की का करवाया धर्मांतरण, फिर की शादी

By एस पी सिन्हा | Published: June 3, 2021 04:24 PM2021-06-03T16:24:52+5:302021-06-03T16:24:52+5:30

बिहार के जमुई जिले में लव जेहाद का मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।दीननगर गांव में एक समुदाय के कुछ युवकों ने दलित समुदाय की एक लड़की को अगवा कर लिया और धर्मांतरण करवाने के बाद उससे जबरन शादी कर ली।

love jihad case in bihar dalit minor girl kidnapped and converted for marriage | बिहार में सामने आया लव जेहाद का मामला, अगवा करने के बाद दलित नाबालिग लड़की का करवाया धर्मांतरण, फिर की शादी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsहथियार के बल पर दलित नाबालिग लडकी को अगवा कर विवाह किया।पुलिस ने लड़की को बरामद करने के लिए प्रयास शुरू किया। लड़की के पिता का आरोप-आरोपियों ने घर में घुसकर की फायरिंग। 

एस०पी०सिन्हा, पटनाः बिहार के जमुई जिले में लव जेहाद का मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दीननगर गांव में एक समुदाय के कुछ युवकों ने दलित समुदाय की एक लड़की को अगवा कर लिया और धर्मांतरण करवाने के बाद उससे जबरन शादी कर ली। इसके बाद गांव के दलितों ने लव जेहाद की शिकायत की है। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें पंद्रह साल की एक दलित लडकी को अगवा कर निकाह रचाने का आरोप लगाया गया है। 

बताया जा रहा है कि दीननगर गांव में गांव के ही कुछ युवकों ने हथियार के बल पर दलित समुदाय की 15 वर्षीय नाबालिग लडकी को अगवा कर रविवार की रात्रि गांव के एक धार्मिक स्थल पर विवाह कर लिया। इस घटना के प्रकाश में आते ही इलाके में तनाव है। आरोपी ने लडकी के पिता को धमकाया कि अगर इस मामले की शिकायत की तो आसपास की सभी लडकियों को उठा लिया जाएगा। 

इस संबंध में पीड़ित दलित परिवार ने पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि नाबालिग लडकी का अपहरण कर लिया गया। फिर उसका धर्म परिवर्तन करा कर विवाह रचाया गया। लडकी के परिजन आरोपियों के घर पूछताछ करने गये तो उन्हें मारपीट कर गांव से भाग जाने को कहा गया है। पीड़ित परिवार के लोग कह रहे हैं कि दलितों की तादाद गांव में बेहद कम है, लिहाजा हर पल जान का खतरा मंडरा रहा है। 

पीडित लडकी के पिता रामबालक रविदास ने कहा कि पिछले 23 मई को उनकी 15 वर्षीय बेटी शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान गांव के ही मोहम्मद मुकीम खान ने अपने कुछ साथियों के साथ उसे अगवा कर लिया। बेटी वापस लौट कर घर नहीं आई तो उन लोगों ने अपने स्तर से पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 30 मई को पता चला कि उनकी नाबालिग पुत्री का गांव के ही पप्पू खान पिता मुश्ताक खान ने अपहरण कर लिया और धर्मांतरण कर गांव के एक धार्मिक स्थल में निकाह करवा लिया। जब वे अपने पुत्री से मिलने गए तो जातिसूचक गाली दी और भगा दिया। इस बात की शिकायत थाने में या कहीं और करने पर जान से मारने की धमकी दी। 

दूसरे दिन उनके घर पर आकर फायरिंग करते हुए आरोपी ने कहा कि तुम शिकायत करते हो, तुम्हारी अगल- बगल की सभी लड़की को उठा लेंगे। आरोपियों ने घर में घुसकर चांदी के जेवर, नकद पांच हजार रुपये लूट लिये और गांव से बाहर भगा दिया।

इस संबंध में एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने थानाध्यक्ष आशीष कुमार को निर्देश दिया है कि गांव जाकर मामले की तहकीकात कर उचित कार्रवाई करें। एसडीपीओ ने कहा कि बिहार में धर्म परिवर्तन से संबंधित कोई कानून लागू नहीं है, लेकिन अपराध के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

चंद्रदीप थाना पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि जमुई के एसपी पीके मंडल ने मीडिया को बताया कि पुलिस को मिले आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। लडकी की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है। एसपी ने कहा कि लडकी की बरामदगी के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा और फिर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: love jihad case in bihar dalit minor girl kidnapped and converted for marriage

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे