लोहियानगर थानाः मौलाना अहमद हुसैन ने 21 वर्षीय छात्रा से किया दुष्कर्म, धमकाने, ब्लैकमेल करने के आरोप में अरेस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2025 15:54 IST2025-05-17T15:53:33+5:302025-05-17T15:54:15+5:30
Lohianagar Police Station: पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मौलाना ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले उससे दोस्ती की और फिर शारीरिक संबंध बनाए।

सांकेतिक फोटो
मेरठः मेरठ जिले में लोहियानगर थाने की पुलिस ने एक मौलाना को कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने और उसे धमकाने, ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लोहियानगर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेश चन्द्र ने बताया कि मोबीनगर निवासी आरोपी मौलाना अहमद हुसैन को 21 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर पकड़ा गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मौलाना ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले उससे दोस्ती की और फिर शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा ने आरोप लगाया कि वह दो वर्षों तक मौलाना की धमकियों और दबाव में रही।
इस दौरान आरोपी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल किया। एसएचओ ने बताया कि शिकायत में यह भी कहा गया है कि युवती द्वारा विवाह की बात उठाए जाने पर आरोपी उसे शहर के एक अन्य थाना क्षेत्र में ले गया, जहां कथित तौर पर उसके चार साथियों ने भी उससे दुष्कर्म किया।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस अन्य आरोपों की गंभीरता से जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर में दो अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत
मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस हादसे में दो महिलाओं और उनके पतियों की जान चली गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्रपाल सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत किनौनी गेट के पास शाहपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में कपिल (30), उसकी पत्नी ममतेश (28) और रमेशो देवी (26) समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि कपिल और ममतेश बाइक पर सवार थे, जबकि रमेशो देवी कार में थीं। घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ ने बताया कि दूसरी घटना में एक ट्रक ने बलेंद्र (38) और उसकी पत्नी कामेश (34) समेत दो लोगों को कुचल दिया।
घटना के वक्त वे जिले के मीरानपुर थाना अंतर्गत दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर सिखेड़ा गांव में शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।