Lawrence Bishnoi brother Anmol Bishnoi: 10 लाख रुपये का इनाम?, लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के बारे में सूचना देने पर मिलेगा!, एनआईए की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2024 13:22 IST2024-10-25T13:21:13+5:302024-10-25T13:22:35+5:30

Lawrence Bishnoi brother Anmol Bishnoi: अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के सिलसिले में एनआईए को अनमोल बिश्नोई की तलाश है और उसे एजेंसी की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में भी रखा गया है।

Lawrence Bishnoi brother Anmol Bishnoi NIA Announces ₹10 Lakh Bounty Gangster Adds Him To Most Wanted List | Lawrence Bishnoi brother Anmol Bishnoi: 10 लाख रुपये का इनाम?, लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के बारे में सूचना देने पर मिलेगा!, एनआईए की घोषणा

file photo

Highlightsमाना जाता है कि अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु कनाडा में रहता है।नियमित रूप से अमेरिका आता-जाता है। हत्या के पीछे कथित रूप से अनमोल का हाथ माना जा रहा है।

Lawrence Bishnoi brother Anmol Bishnoi: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के बारे में सूचना देकर उसे गिरफ्तार कराने पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, गत अप्रैल महीने में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के सिलसिले में एनआईए को अनमोल बिश्नोई की तलाश है और उसे एजेंसी की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में भी रखा गया है।

माना जाता है कि अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका आता-जाता है। अधिकारियों ने कहा कि उसके सिर पर इनाम की घोषणा पिछले महीने की गई थी। उन्होंने कहा कि मुंबई के बांद्रा में गत 12 अक्टूबर को हुई महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कथित रूप से अनमोल का हाथ माना जा रहा है।

मुंबई की एक अदालत ने सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में शामिल दो आरोपियों में से एक को पिछले दिनों जमानत देने से इनकार कर दिया था। अदालत ने कहा था कि उन्होंने अनमोल बिश्नोई के कहने पर सलमान को मारने की मंशा से या इसकी जानकारी होते हुए इस काम को अंजाम दिया था।

पंजाब के फजिल्का निवासी अनमोल और लॉरेंस को मामले में वांछित आरोपी के तौर पर दर्शाया गया है। लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाए जाने की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।

Web Title: Lawrence Bishnoi brother Anmol Bishnoi NIA Announces ₹10 Lakh Bounty Gangster Adds Him To Most Wanted List

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे