Latur: चाचा-भतीजा में झगड़ा?, 16 साल के नाबालिग ने चाचा की पीठ पर चाकू से वार कर मार डाला, आरोपी की मां ने दिया साथ!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2024 11:13 IST2024-09-26T11:12:39+5:302024-09-26T11:13:41+5:30

एमआईडीसी थाने से एक अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने अपने पास दस्तावेज होने से इनकार किया और उसे गाली देना शुरू कर दिया, तो दोनों के बीच जबरदस्त बहस शुरू हो गई।

​​​​​​​Latur Fight uncle and nephew 16 year old minor killed uncle stabbing him back knife accused's mother supported him | Latur: चाचा-भतीजा में झगड़ा?, 16 साल के नाबालिग ने चाचा की पीठ पर चाकू से वार कर मार डाला, आरोपी की मां ने दिया साथ!

सांकेतिक फोटो

Highlightsमहिला के किशोर बेटे ने कथित तौर पर अपने चाचा की पीठ पर चाकू से वार किया। पुलिस ने कहा कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति की पत्नी की शिकायत के बाद किशोर और उसकी मां को हिरासत में लिया गया।

लातूरः महाराष्ट्र के लातूर में 16 साल के एक नाबालिग को विवाद के बाद अपने चाचा की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह लातूर के बाहरी इलाके आरवी क्षेत्र के आसपास हुई। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय जिस व्यक्ति की हत्या कर दी गयी, वह अपनी भाभी के घर अपना आधार कार्ड और बैंक दस्तावेज लेने गया था। एमआईडीसी थाने से एक अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने अपने पास दस्तावेज होने से इनकार किया और उसे गाली देना शुरू कर दिया, तो दोनों के बीच जबरदस्त बहस शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मामला बढ़ने पर महिला के किशोर बेटे ने कथित तौर पर अपने चाचा की पीठ पर चाकू से वार किया। पुलिस ने कहा कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति की पत्नी की शिकायत के बाद किशोर और उसकी मां को हिरासत में लिया गया तथा संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि किशोर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

Web Title: ​​​​​​​Latur Fight uncle and nephew 16 year old minor killed uncle stabbing him back knife accused's mother supported him

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे