ललितपुरः बच्चों के साथ खेलने पर पिता ने किया हैवानियत?, 11 साल की बेटी को चूल्हे के पास रखे गर्म चिमटे से हथेली और शरीर के कई अंगों को दागा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 23, 2024 17:17 IST2024-09-23T17:16:46+5:302024-09-23T17:17:53+5:30

सौजना थाने की प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पारुल सिंह चंदेल ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के बारौन गांव में रामस्वरूप उर्फ रमसू की 11 साल की बेटी हमउम्र बच्चों के साथ शनिवार को घर में खेल रही थी।

Lalitpur Father committed cruelty playing children burnt his 11 year old daughter palm many other body parts hot tongs kept stove | ललितपुरः बच्चों के साथ खेलने पर पिता ने किया हैवानियत?, 11 साल की बेटी को चूल्हे के पास रखे गर्म चिमटे से हथेली और शरीर के कई अंगों को दागा

सांकेतिक फोटो

Highlightsइसी दौरान बोरी में रखी पोई की भाजी बकरियों ने गिरा दी।गर्म चिमटे से बेटी की हथेली और शरीर के कई अंगों को दाग दिया। मामला दर्ज कर रामस्वरूप उर्फ रमसू को गिरफ्तार कर लिया गया।

बांदाः उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बच्चों के साथ खेलने पर एक व्यक्ति ने अपनी 11 साल की बेटी को गर्म चिमटे से कई जगह दाग दिया। पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सौजना थाने की प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पारुल सिंह चंदेल ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के बारौन गांव में रामस्वरूप उर्फ रमसू की 11 साल की बेटी हमउम्र बच्चों के साथ शनिवार को घर में खेल रही थी। इसी दौरान बोरी में रखी पोई की भाजी बकरियों ने गिरा दी।

उन्होंने बताया कि इसी से नाराज रमसू ने चूल्हे के पास रखे गर्म चिमटे से बेटी की हथेली और शरीर के कई अंगों को दाग दिया। बचाने आए बच्ची के बाबा को भी बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। एसएचओ चंदेल ने बताया कि बच्ची के बाबा ललंजू की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर रामस्वरूप उर्फ रमसू को गिरफ्तार कर लिया गया और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Web Title: Lalitpur Father committed cruelty playing children burnt his 11 year old daughter palm many other body parts hot tongs kept stove

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे