आयकर अधिकारी बनकर आए अपराधियों ने 25 लाख रुपये नकद और 10 लाख के जेवरात लेकर फरार, दो महिला सहित सात ने दिया अंजाम

By एस पी सिन्हा | Published: January 31, 2022 07:46 PM2022-01-31T19:46:44+5:302022-01-31T19:47:40+5:30

बिहार में लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र मामला है. स्कॉर्पियो पर सवार होकर दो महिला सहित सात की संख्या में बदमाश फर्जी आयकर अधिकारी बन बालू कारोबारी संजय कुमार सिंह के घर पर पहुंचे.

Lakhisarai fake income tax officers Criminals Rs 25 lakh cash and jewelery worth 10 lakh seven including two women executed | आयकर अधिकारी बनकर आए अपराधियों ने 25 लाख रुपये नकद और 10 लाख के जेवरात लेकर फरार, दो महिला सहित सात ने दिया अंजाम

स्कॉर्पियो बीआर 09 पीए 0918 से सभी बदमाश सूट बूट में उतरकर घर में प्रवेश कर रहे हैं तथा घटना को अंजाम देकर वापस निकल रहे हैं.

Highlightsकवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच प्रारंभ कर दी है.फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस संजय सिंह के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

पटनाः बिहार में लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र में एक अनूठी लूट की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस लूट के लिए फर्जी आयकर अधिकारी बनकर अपराधियों ने बालू ठेकेदार को करीब 35 लाख रुपये का चूना लगाया है.

 

घटना शहर के जमुई मोड के समीप की बताई जा रही है. फर्जी आयकर अधिकारी बनकर आए अपराधियों ने दिनदहाड़े 25 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो पर सवार होकर दो महिला सहित सात की संख्या में बदमाश फर्जी आयकर अधिकारी बन बालू कारोबारी संजय कुमार सिंह के घर पर पहुंचे.

बालू कारोबारी उस घटना के वक्त घर पर नहीं थे. घर में प्रवेश करते ही अपराधियों ने अपने आप को आयकर अधिकारी बताते हुए घर में मौजूद सभी सदस्यों का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर बंद दिया. अपराधियों ने घर के सभी दरवाजे व खिड़की को बंद कर संजय सिंह की पत्नी से आलमीरा की चाबी मांगी.

जिसके बाद आलमीरा खोल उसमें रखे 25 लाख रुपये नगद सहित दस लाख रुपये के जेवरात को अपने कब्जे में ले लिया. घर के अन्य जगहों की भी बदमाशों के द्वारा तलाशी ली गई. जब सारे सामानों को लेकर बदमाश निकलने लगे तो संजय सिंह की पत्नी के द्वारा सामान ले जाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर अपराधियों ने कहा कि वे इनकम टैक्स ऑफिस आकर मिलें.

वहीं सारे रुपये व सामानों की गिनती की जायेगी और उनके पति के आय से मिलान किया जायेगा. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से पुन: स्कॉर्पियो में सवार हो निकल गये.अपराधियों के जाने के बाद सूचना मिलते ही जब संजय सिंह अपने घर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि घर में इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम आई थी और घर से रुपये व जेवरात लेकर चले गये हैं.

उन्हें इनकम टैक्स ऑफिस बुलाया गया है. जिसके बाद जब संजय सिंह इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचे तो वहां से इस तरह की किसी भी तरह की छापेमारी के बारे में अनभिज्ञता जताये जाने पर वे सारा माजरा समझ गये. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कवैया थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच प्रारंभ कर दी है.

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस संजय सिंह के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिसमें यह स्पष्ट दिख रहा है कि एक स्कॉर्पियो बीआर 09 पीए 0918 से सभी बदमाश सूट बूट में उतरकर घर में प्रवेश कर रहे हैं तथा घटना को अंजाम देकर वापस निकल रहे हैं. कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बदमाशों के बारे में पता लगाया जा रहा है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है.

Web Title: Lakhisarai fake income tax officers Criminals Rs 25 lakh cash and jewelery worth 10 lakh seven including two women executed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे