कुरुक्षेत्रः 18 महीने की बेटी को पिता ने नहर में फेंका, कांवड़िये ने बचाई जान, बलकार सिंह के साथ-साथ भाई कुलदीप सिंह भी अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 18, 2023 07:20 PM2023-07-18T19:20:20+5:302023-07-18T20:44:18+5:30

पुलिस ने बताया कि पेहवा के निवासी बलकार सिंह ने 12 जुलाई को ज्योतिसार के पास अपनी बेटी को कथित रूप से नहर में फेंक दिया था।

Kurukshetra Father threw 18-month-old daughter into canal Kanwadiye saved her life along with Balkar Singh, brother Kuldeep Singh arrested | कुरुक्षेत्रः 18 महीने की बेटी को पिता ने नहर में फेंका, कांवड़िये ने बचाई जान, बलकार सिंह के साथ-साथ भाई कुलदीप सिंह भी अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsबलकार सिंह के साथ-साथ उसके भाई कुलदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।कांवडिये ने देखा कि नरवाना शाखा नहर के सरस्वती फीडर में कोई बच्चे को गिराकर भाग रहा है। पुलिस ने बताया कि कांवड़िये ने नहर में कूदकर बच्चे को बचा लिया।

कुरुक्षेत्रः हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक व्यक्ति को 18 महीने की अपनी बच्ची को कथित तौर पर नहर में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बच्ची को एक 'कांवड़िये' ने बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पेहवा के निवासी बलकार सिंह ने 12 जुलाई को ज्योतिसार के पास अपनी बेटी को कथित रूप से नहर में फेंक दिया था।

पुलिस के अनुसार, बलकार सिंह के साथ-साथ उसके भाई कुलदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कांवडिये ने देखा कि नरवाना शाखा नहर के सरस्वती फीडर में कोई बच्चे को गिराकर भाग रहा है। पुलिस ने बताया कि कांवड़िये ने नहर में कूदकर बच्चे को बचा लिया। उसने राउगढ़ गांव के 'कांवड़िये केंद्र' के प्रभारी को बच्ची को सौंप दिया, जहां से बच्ची को ज्योतिसार में पुलिस के पास पहुंचा दिया गया।

पुलिस ने बताया कि बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ज्योतिसार चौकी प्रभारी महिंदर सिंह ने सोमवार को बताया कि बलकार सिंह की दूसरी पत्नी से दो बेटियां थीं और सिंह दोनों को फेंक देना चाहता था। आरोपी ने अपनी छोटी बेटी को कथित तौर पर नहर में फेंकने के बाद अपनी पत्नी को फोन किया, जो लुधियाना गई थी और उसे बताया कि उसने क्या किया है।

उसने कथित तौर पर पत्नी से लोगों को यह बताने के लिए कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को किसी को गोद दे दिया है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी को सच बताने पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी दोनों बेटियों को फेंकना चाहता था लेकिन बड़ी बेटी ने रोना शुरू कर दिया और सिंह भाग गया।

पत्नी ने वापस आकर अपने ससुर और अन्य रिश्तेदारों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Web Title: Kurukshetra Father threw 18-month-old daughter into canal Kanwadiye saved her life along with Balkar Singh, brother Kuldeep Singh arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे