Kottayam Crime News: एक ही परिवार के पांच सदस्य किराए के घर में मृत मिले, जैसन का शव लटका पाया गया और पत्नी और बच्चों के शव बिस्तर में पड़े थे, जानें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2024 15:31 IST2024-03-05T15:30:16+5:302024-03-05T15:31:59+5:30
Kottayam Crime News: पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 44 वर्षीय जैसन थॉमस, उनकी पत्नी और 10 साल से कम उम्र के उनके तीन बच्चों के रूप में हुई है। वे मूल रूप से अकलाकुन्नम के नजन्दुपारा के रहने वाले थे।

file photo
Highlightsपूवारानी कोचुकोट्टारम इलाके में किराए के एक मकान में रह रहे थे। कमरे में जैसन का शव लटका पाया गया था। पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है।
Kottayam Crime News: कोट्टायम में मंगलवार को पाला के पास एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने किराए के घर में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 44 वर्षीय जैसन थॉमस, उनकी पत्नी और 10 साल से कम उम्र के उनके तीन बच्चों के रूप में हुई है। वे मूल रूप से अकलाकुन्नम के नजन्दुपारा के रहने वाले थे।
वे पूवारानी कोचुकोट्टारम इलाके में किराए के एक मकान में रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कमरे में जैसन का शव लटका पाया गया था जबकि उसकी पत्नी और बच्चों के शव बिस्तर में पड़े थे और वहां खून के निशान भी थे। पुलिस को यह संदेह है कि जैसन ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है।