कोटाः पीड़िता के घर में छिपा, रात में लौटी तो तलवार से हमलाकर 52 वर्षीय महिला को मार डाला, दो बच्चों और पति के साथ रहती थी मृतका, जानें आखिर क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2023 16:23 IST2023-05-24T16:21:45+5:302023-05-24T16:23:22+5:30

कोटाः पुलिस ने बताया कि तलवार से किए गए हमले में घायल भावना गौतम को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Kota killed 52-year-old woman Hiding victim's house, when she returned  night attacked sword deceased lived two children and husband | कोटाः पीड़िता के घर में छिपा, रात में लौटी तो तलवार से हमलाकर 52 वर्षीय महिला को मार डाला, दो बच्चों और पति के साथ रहती थी मृतका, जानें आखिर क्या है मामला

महिला का पति ‘ब्रेन ट्यूमर’ से पीड़ित है और लंबे समय से बिस्तर पर है।

Highlightsसांगोद कस्बे के रहने वाले 48 वर्षीय नरेंद्र गौतम को गिरफ्तार किया है। नरेंद्र गौतम अक्सर महिला के घर आता-जाता था, जहां वह अपने दो बच्चों और पति के साथ रहती थी।महिला का पति ‘ब्रेन ट्यूमर’ से पीड़ित है और लंबे समय से बिस्तर पर है।

कोटाः राजस्थान के कोटा जिले के तालवंडी इलाके में घर में छिपे एक व्यक्ति द्वारा तलवार से किए गए हमले में 52 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तलवार से किए गए हमले में घायल भावना गौतम को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 

पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में कोटा जिले के सांगोद कस्बे के रहने वाले 48 वर्षीय नरेंद्र गौतम को गिरफ्तार किया है। नरेंद्र महिला का रिश्तेदार है। जवाहर नगर के अनुमंडल अधिकारी डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि नरेंद्र गौतम अक्सर महिला के घर आता-जाता था, जहां वह अपने दो बच्चों और पति के साथ रहती थी।

महिला का पति ‘ब्रेन ट्यूमर’ से पीड़ित है और लंबे समय से बिस्तर पर है। उन्होंने बताया कि तालवंडी इलाके में मेडिकल स्टोर चलाने वाली भावना गौतम ने कुछ समय पहले नरेंद्र गौतम से अपने घर न आने को कहा था। हालांकि, वह आदमी लगातार उसका पीछा कर रहा था और अक्सर उसके घर के सामने एक सार्वजनिक पार्क में उसके इंतजार में घंटों बैठा रहता था।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह पीड़िता के घर में छिप गया और जब वह रात में लौटी तो उस पर तलवार से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य बाहर आए और नरेंद्र गौतम को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। डीएसपी ने बताया कि उस पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, नरेंद्र गौतम शादीशुदा हैं और उसके बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि अभी हत्या का मकसद ज्ञात नहीं है लेकिन पुलिस को संदेह है कि भावना गौतम द्वारा घर आने के लिए मना करने पर आरोपी ने प्रतिशोध स्वरूप महिला को मार डाला।

Web Title: Kota killed 52-year-old woman Hiding victim's house, when she returned  night attacked sword deceased lived two children and husband

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे