कोटाः चौबीस घंटे पुलिसकर्मियों की निगरानी, सीसीटीवी से नजर, पुलिस थाने की अलमारी से 9.85 लाख के आभूषण और 1.50 लाख रुपए नकदी चोरी, हर कोई हैरान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 1, 2022 08:08 PM2022-09-01T20:08:49+5:302022-09-01T20:09:41+5:30

पूर्व उप-निरीक्षक रामकरन नागर द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक, उन्होंने इस साल अप्रैल में अपनी मृत पत्नी के आभूषण और नकदी को गुमानपुरा थाने की एक अलमारी में रखा था, क्योंकि वह उन्हें लॉकर में रखने के लिए बैंक नहीं जा सके थे।

Kota Jewelery worth Rs 9-85 lakh and cash Rs 1-50 lakh stolen almirah police station kept room under surveillance policemen round clock | कोटाः चौबीस घंटे पुलिसकर्मियों की निगरानी, सीसीटीवी से नजर, पुलिस थाने की अलमारी से 9.85 लाख के आभूषण और 1.50 लाख रुपए नकदी चोरी, हर कोई हैरान

पीड़ित ने शिकायत में कहा कि उन्होंने 9.85 लाख रुपये के आभूषण और 1.50 लाख रुपये नकद अलमारी में रखे थे।

Highlightsअलमारी चौबीसों घंटे पुलिसकर्मियों की निगरानी वाले एक कमरे में रखी हुई थी। 16 जुलाई को अलमारी खोली, तो आभूषण और नकदी गायब थी। मामला दर्ज कराने के लिए करीब डेढ़ महीने तक दर-दर भटकना पड़ा।

कोटाःराजस्थान में कोटा के एक पुलिस थाने की अलमारी से 9.85 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और 1.50 लाख रुपए नकद राशि कथित रूप से चोरी हो गई। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में यह बताया गया है। यह अलमारी चौबीसों घंटे पुलिसकर्मियों की निगरानी वाले एक कमरे में रखी हुई थी।

 

चोरी हुए आभूषण एवं नकदी एक सेवानिवृत्त उप-निरीक्षक के थे। पूर्व उप-निरीक्षक रामकरन नागर द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक, उन्होंने इस साल अप्रैल में अपनी मृत पत्नी के आभूषण और नकदी को गुमानपुरा थाने की एक अलमारी में रखा था, क्योंकि वह उन्हें लॉकर में रखने के लिए बैंक नहीं जा सके थे।

शिकायत के मुताबिक, नागर ने 16 जुलाई को अलमारी खोली, तो आभूषण और नकदी गायब थी। पूर्व उप-निरीक्षक ने आरोप लगाया कि उन्हें मामला दर्ज कराने के लिए करीब डेढ़ महीने तक दर-दर भटकना पड़ा क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी शिकायत को ‘‘नजरअंदाज’’ कर दिया। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि उन्होंने 9.85 लाख रुपये के आभूषण और 1.50 लाख रुपये नकद अलमारी में रखे थे।

शिकायतकर्ता ने कमरे की निगरानी करने वाले पुलिसकर्मियों की भूमिका पर संदेह जताया है। क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन ने शिकायत दर्ज करने में देरी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इसमें कोई देरी नहीं हुई। जैन ने कहा, ‘‘मामला दो दिन पहले ही हमारे संज्ञान में आया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।’’ 

Web Title: Kota Jewelery worth Rs 9-85 lakh and cash Rs 1-50 lakh stolen almirah police station kept room under surveillance policemen round clock

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे