कोंडागांवः ऑटोरिक्शा और कार से भिड़ंत, चार महिलाएं और एक साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौत, सात अन्य जख्मी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2021 08:47 PM2021-09-19T20:47:40+5:302021-09-19T20:48:45+5:30

अधिकारी ने बताया कि हादसा रायपुर से 200 किमी दूर फरासगांव थाना क्षेत्र के बोड़गांव मोड़ के पास हुआ है।

kondagaon Nine members same family four women and a one-year-old girl died autorickshaw and car collision seven others injured | कोंडागांवः ऑटोरिक्शा और कार से भिड़ंत, चार महिलाएं और एक साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौत, सात अन्य जख्मी

अधिकारी ने बताया कि कार सवारों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। 

Highlightsपरिवार गोड्मा गांव में एक अंतिम संस्कार में शिरकत करने के बाद अपने गांव लौट रहा था।हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग गए।सात घायलों में से तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं।

रायपुरः छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रविवार को एक ऑटोरिक्शा की एक कार से भिड़ंत हो गई जिससे ऑटोरिक्शा में सवार एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं और एक साल की बच्ची शामिल है, जबकि सात अन्य जख्मी हो गए।

 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा रायपुर से 200 किमी दूर फरासगांव थाना क्षेत्र के बोड़गांव मोड़ के पास हुआ है। उन्होंने बताया कि ऑटो में सवार परिवार गोड्मा गांव में एक अंतिम संस्कार में शिरकत करने के बाद अपने गांव लौट रहा था। कार जगदलपुर की ओर जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में ऑटोरिक्शा के चालक समेत उसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत फरासगांव अस्पताल में हुई और एक अन्य ने रायपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग गए।

उन्होंने बताया कि सात घायलों में से तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं और उन्हें रायपुर रेफर किया गया है जबकि चार अन्य को कोंडागांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के हैं और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि कार सवारों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। 

Web Title: kondagaon Nine members same family four women and a one-year-old girl died autorickshaw and car collision seven others injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे