कोलकाताः मनोविकार से पीड़ित महिला से सामूहिक बलात्कार के आरोप में टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 17, 2019 02:10 PM2019-11-17T14:10:18+5:302019-11-17T14:10:18+5:30

पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उसे सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा और उसे अपने संबंधी के घर गरियाहाट जाने के लिये ट्रेन का टिकट खरीदने में मदद की। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी टैक्सी ड्राइवर ने लंबी पूछताछ के बाद अपराध स्वीकार लिया।

Kolkata: Taxi driver arrested for gang rape on woman suffering from mental illness | कोलकाताः मनोविकार से पीड़ित महिला से सामूहिक बलात्कार के आरोप में टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

कोलकाताः मनोविकार से पीड़ित महिला से सामूहिक बलात्कार के आरोप में टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

Highlightsपीड़िता शहर के पंचासायर में मानसिक रूप से नि:शक्त महिलाओं के लिये बने आश्रय गृह में रहती थी।अधिकारी के अनुसार, परिस्थितिजन्य साक्ष्य से यह नहीं पता चलता कि महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है।

कोलकाता के एक आश्रय गृह में रहने वाली एक महिला का अपहरण और बलात्कार करने के आरोप में दक्षिणी बाहरी क्षेत्र में एक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार रात छापेमारी के दौरान दक्षिण 24 परगना जिले में नरेंद्रपुर से पकड़ा गया। अपनी शिकायत में 36 वर्षीय महिला ने दावा किया कि सोमवार रात को वह टहलने के लिये बाहर निकली थी तभी कुछ लोगों का समूह उसे जबरन अपनी कार में ले गया जहां उससे कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया।

पीड़िता शहर के पंचासायर में मानसिक रूप से नि:शक्त महिलाओं के लिये बने आश्रय गृह में रहती थी। महिला ने यह भी कहा कि उसे पीटा गया और तड़के सोनारपुर इलाके के पास उसे गाड़ी से नीचे धकेल दिया गया। पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उसे सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा और उसे अपने संबंधी के घर गरियाहाट जाने के लिये ट्रेन का टिकट खरीदने में मदद की। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी टैक्सी ड्राइवर ने लंबी पूछताछ के बाद अपराध स्वीकार लिया। हम यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि घटना वाली रात क्या उसके साथ और भी लोग थे। उसकी टैक्सी को जब्त कर लिया गया है।’’

अधिकारी के अनुसार, परिस्थितिजन्य साक्ष्य से यह नहीं पता चलता कि महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है। उन्होंने बताया, ‘‘उसे गंभीर मनोवैज्ञानिक समस्या है। ऐसा कोई सबूत नहीं है कि उसे जबरन अगवा किया गया। महिला यौनाचार में लिप्त थी लेकिन ऐसे संकेत नहीं मिले हैं कि उससे सामूहिक बलात्कार किया गया।’’ एनसीडब्ल्यू की एक वरिष्ठ सदस्य ने शुक्रवार को पीड़िता से बात की और मामले के संबंध में लालबाजार मुख्यालय में कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। पश्चिम बंगाल महिला आयोग की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय ने कहा कि संगठन के निष्कर्षों के आधार पर मामले में एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Web Title: Kolkata: Taxi driver arrested for gang rape on woman suffering from mental illness

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे