Kolkata Rape-Murder Case: आरोपी संजय रॉय को मौत की सजा मिले?, 18 जनवरी को फैसला, आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 9, 2025 20:16 IST2025-01-09T20:15:11+5:302025-01-09T20:16:07+5:30
Kolkata Rape-Murder Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में आरोपी संजय रॉय को मौत की सजा देने का अनुरोध किया है।

सांकेतिक फोटो
Kolkata Rape-Murder Case:कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले वर्ष अगस्त में ड्यूटी पर तैनात एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सियालदह अदालत के न्यायाधीश 18 जनवरी को फैसला सुनाएंगे। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में आरोपी संजय रॉय को मौत की सजा देने का अनुरोध किया है।
कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई को मामले की जांच सौंपी गई थी। बृहस्पतिवार को मुकदमे की सुनवाई पूरी हो गई, जिसके बाद सियालदह अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि फैसला 18 जनवरी को सुनाया जाएगा।
मृतक महिला चिकित्सक के माता-पिता ने उम्मीद जताई कि अपराध में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करके अदालत में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। महिला चिकित्सक का शव नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभागार में मिला था। कोलकाता पुलिस ने आरोपी रॉय को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था। दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की बंद कमरे में सुनवाई 12 नवंबर को शुरू हुई थी।