Kolkata Murder: महिला की हत्या?, हिरासत में ‘लिव-इन पार्टनर’ और मृतका की बड़ी बहन, पुलिस को शक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 3, 2024 06:06 IST2024-11-03T06:05:31+5:302024-11-03T06:06:19+5:30
Kolkata Murder: गरफा पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 37 वर्षीय महिला अपनी बड़ी बहन के साथ अपने साथी के फ्लैट में रह रही थी और वे सभी शराब का सेवन करते थे।

सांकेतिक फोटो
Kolkata Murder: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के गरफा इलाके में एक इमारत की सीढ़ियों से शनिवार को एक महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार के सदस्यों द्वारा उसकी हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद उसके ‘लिव-इन पार्टनर’ और उसकी (महिला की) बड़ी बहन को हिरासत में ले लिया गया है। गरफा पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 37 वर्षीय महिला अपनी बड़ी बहन के साथ बृहस्पतिवार से अपने साथी के फ्लैट में रह रही थी और वे सभी शराब का सेवन करते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रवार देर रात सीढ़ियों से उतरते समय वह कथित तौर पर गिर गई और उसे चोट लग गई। बांगुर अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मौत के सिलसिले में ‘लिव-इन पार्टनर’ और उसकी बहन से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा, ‘‘महिला शादीशुदा थी, लेकिन अपने पति के साथ नहीं रह रही थी... मामले की जांच कर रहे हैं।’’