Kolkata doctor rape-murder case: आरोपी संजय रॉय अपनी पूर्व पत्नी को पीटता था, गर्भपात भी कराया, सास ने किए कई खुलासे, फांसी की मांग की

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 20, 2024 12:34 IST2024-08-20T12:32:25+5:302024-08-20T12:34:13+5:30

Kolkata doctor rape-murder case: 31 वर्षीय प्रशिक्षु पीजी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय की सास ने भी उसके लिए फांसी की मांग की है। संजय रॉय की सास ने कई ऐसे खुलासे किए हैं जिससे पता चलता है कि आरोपी पाशविक मानसिकता का था।

Kolkata doctor rape-murder case Accused Sanjay Roy used to beat his ex-wife forced her to abortion | Kolkata doctor rape-murder case: आरोपी संजय रॉय अपनी पूर्व पत्नी को पीटता था, गर्भपात भी कराया, सास ने किए कई खुलासे, फांसी की मांग की

गतिविधियाँ काफी संदिग्ध पाए जाने के बाद संजय रॉय को गिरफ़्तार कर लिया गया था

Highlightsउसकी सास ने कहा है कि आरोपी संजय रॉय अपनी पूर्व पत्नी को पीटता थासास ने ये आरोप भी लगाया कि संजय ने अपनी 3 महीने की गर्भवती पत्नी को पीटा मांग की कि संजय को उसके अपराध के लिए फांसी दी जाए

Kolkata doctor rape-murder case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में  31 वर्षीय प्रशिक्षु पीजी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय की सास ने भी उसके लिए फांसी की मांग की है। संजय रॉय की सास ने कई ऐसे खुलासे किए हैं जिससे पता चलता है कि आरोपी पाशविक मानसिकता का था।

उसकी सास ने कहा है कि आरोपी संजय रॉय अपनी पूर्व पत्नी को पीटता था। सास ने ये आरोप भी लगाया कि  संजय ने अपनी 3 महीने की गर्भवती पत्नी को पीटा और उसका गर्भपात करवा दिया। उन्होंने मांग की कि संजय को उसके अपराध के लिए फांसी दी जाए। 

एएनआई से बात करते हुए संजय की सास ने कहा, "मेरे और उसके बीच संबंध बहुत तनावपूर्ण थे...उनकी शादी को 2 साल हो गए थे...मेरी बेटी से उसकी शादी उसकी दूसरी शादी थी...शुरू में 6 महीने तक सब कुछ ठीक रहा। जब वह 3 महीने की गर्भवती थी, तो उसने गर्भपात करवा दिया। उसने उसकी पिटाई की, इसके लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद, मेरी बेटी बीमार रहने लगी, मैंने उसकी दवाओं का सारा खर्च उठाया...संजय अच्छा नहीं था।"

उन्होंने आगे कहा कि उसे फाँसी दो या जो चाहो करो। मैं अपराध के बारे में कुछ नहीं बोलूँगी। वह अकेले ऐसा नहीं कर सकता। उसके पास अकेले ऐसा करने की क्षमता नहीं है। कोलकाता के आरजी कार कांड के आरोपी संजय रॉय की कई शादियाँ असफल रहीं। पुलिस को उसके मोबाइल फोन पर पोर्न भी मिला। पुलिस कल्याण बोर्ड में नागरिक स्वयंसेवक के रूप में अपनी भूमिका के कारण संजय को अस्पताल के कई विभागों तक आसानी से पहुँच थी। इस मामले में उसकी गतिविधियाँ काफी संदिग्ध पाए जाने के बाद उसे गिरफ़्तार कर लिया गया था। सूत्रों ने यह भी बताया कि संजय का अस्पताल में महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार करने का इतिहास रहा है।

बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि उसने कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में परास्नातक चिकित्सक के बलात्कार और हत्या मामले में स्वत: संज्ञान लिया है क्योंकि यह पूरे भारत में चिकित्सकों की सुरक्षा के संबंध में व्यवस्थागत मुद्दे को उठाता है। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अगर महिलाएं काम पर नहीं जा पा रही हैं और काम करने की स्थितियां सुरक्षित नहीं हैं तो हम उन्हें समानता से वंचित कर रहे हैं। 

Web Title: Kolkata doctor rape-murder case Accused Sanjay Roy used to beat his ex-wife forced her to abortion

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे