खेड़ाः 16 वर्षीय किशोर ने अपने 11 वर्षीय भाई पर पत्थर से हमला कर हत्या की, शव को कुएं में फेंका, जानें क्या है पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 26, 2022 18:44 IST2022-05-26T18:43:15+5:302022-05-26T18:44:01+5:30

प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि परिवार पड़ोसी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का रहने वाला है और गांव के बाहरी इलाके में एक खेत में मजदूर के रूप में काम करने के लिए गोबलेज आया था।

Kheda 16-year old teenager attack his younger brother stone threw body well brawl over share mobile phone play online games Gujarat | खेड़ाः 16 वर्षीय किशोर ने अपने 11 वर्षीय भाई पर पत्थर से हमला कर हत्या की, शव को कुएं में फेंका, जानें क्या है पूरा मामला

किशोर ने गुस्से में अपने छोटे भाई के सिर पर एक बड़े पत्थर से हमला कर दिया।

Highlightsपुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।खेड़ा पुलिस के उप-निरीक्षक एस पी प्रजापति ने बताया कि घटना गोबलेज गांव में हुई थी।23 मई को जब दोनों भाई बारी-बारी से मोबाइल पर गेम खेल रहे थे।

अहमदाबादःगुजरात के खेड़ा जिले में ऑनलाइन गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन साझा करने को लेकर हुए झगड़े के बाद 16 वर्षीय किशोर ने अपने छोटे भाई पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

 

 

खेड़ा पुलिस के उप-निरीक्षक एस पी प्रजापति ने बताया कि घटना गोबलेज गांव में हुई थी। नाबालिग आरोपी को बुधवार को हिरासत में लिया गया। प्रजापति के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि परिवार पड़ोसी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का रहने वाला है और गांव के बाहरी इलाके में एक खेत में मजदूर के रूप में काम करने के लिए गोबलेज आया था।

उन्होंने बताया, ‘‘23 मई को जब दोनों भाई बारी-बारी से मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। उसी दौरान आरोपी ने अपने 11 वर्षीय भाई के साथ झगड़ा शुरू कर दिया क्योंकि उसने अपनी बारी आने पर मोबाइल बड़े भाई को देने से मना कर दिया। किशोर ने गुस्से में अपने छोटे भाई के सिर पर एक बड़े पत्थर से हमला कर दिया।''

उन्होंने बताया कि जब वह (छोटा भाई) बेहोश हो गया तो किशोर ने तार की मदद से उसके शरीर को पत्थर से बांधा और एकांत देखकर उसे कुएं में फेंक दिया। उसके बाद, अपने माता-पिता को बताए बिना आरोपी नाबालिग एक बस में चढ़ गया और अपने गृहनगर राजस्थान चला गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘जब देर शाम तक माता-पिता को दोनों बेटे घर पर नहीं मिले तो उन्होंने अपने गृहनगर में पूछताछ की और अपने बड़े बेटे के ठिकाने के बारे में पता लगाया। जब वह उसे वापस लाए और छोटे भाई के बारे में पूछा, तो आरोपी ने उन्हें बताया कि झगड़े के बाद उसने भाई की हत्या कर दी थी।'' प्रजापति ने बताया कि बुधवार को परिवार से घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

Web Title: Kheda 16-year old teenager attack his younger brother stone threw body well brawl over share mobile phone play online games Gujarat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे