केरल: जल संसाधन मंत्री के निजी सचिव के चालक ने महिला के साथ की मारपीट, सरकारी वाहन के दुरुपयोग का भी लगा आरोप, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 2, 2022 17:01 IST2022-11-02T16:52:57+5:302022-11-02T17:01:34+5:30

ऐसे में पुलिस के अनुसार, आरोपी ने जल प्राधिकरण द्वारा मंत्री के निजी सचिव को आवंटित वाहन का इस्तेमाल कथित तौर पर अपराधों को अंजाम देने के लिए किया है। हालांकि आरोपी ने दावा किया है कि उसे मामले में फंसाया जा रहा है।

Kerala woman assaulted driver p secretary Water Resources Minister Roshi Augustin accused misusing govt vehicle | केरल: जल संसाधन मंत्री के निजी सचिव के चालक ने महिला के साथ की मारपीट, सरकारी वाहन के दुरुपयोग का भी लगा आरोप, गिरफ्तार

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsकेरल के जल संसाधन मंत्री के निजी सचिव के चालक पर गंभीर आरोप लगे है। चालक पर एक महिला के साथ मारपीट और सरकारी वाहन के दुरुपयोग का आरोप लगा है। ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मंत्री ने उसे काम से भी निकाल देने का आदेश दे दिया है।

तिरूवनंतपुरम: केरल के जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टिन के निजी सचिव के चालक को हाल ही में एक महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई, जब महिला यहां संग्रहालय क्षेत्र के पास सुबह की सैर के लिए आई थी। 

संग्रहालय थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक को हाल ही में यहां एक घर में जबरन घुसने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तारी के बाद मंत्री ने दिया यह आदेश

मंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दो मामलों में चालक को गिरफ्तार किए जाने के मद्देनजर मंत्री ने अपने निजी सचिव के चालक को तत्काल हटाने का आदेश दिया है। चालक अनुबंध पर काम कर रहा था। उन्होंने जल प्राधिकरण को आरोपी चालक के खिलाफ जांच करने और उचित कार्रवाई करने का भी निर्देश भी दिया है। 

सरकारी गाड़ी से आरोपी ने किया अपराध

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने जल प्राधिकरण द्वारा मंत्री के निजी सचिव को आवंटित वाहन का इस्तेमाल कथित तौर पर अपराधों को अंजाम देने के लिए किया है। हालांकि आरोपी ने दावा किया है कि उसे मामले में फंसाया जा रहा है। इस बीच, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ वाम सरकार पर निशाना साधा है। 

कांग्रेस-भाजपा ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने आरोप लगाया कि केरल में मौजूदा शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चालक को सेवा से हटा देने से आरोपी की हरकतों को लेकर मंत्री और सरकार की जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती है। 

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कोट्टायम में संवाददाताओं से कहा कि दो घटनाएं पुलिस की नाकामी का संकेत देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी की हरकतों को लेकर सरकार और मंत्री अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। 

Web Title: Kerala woman assaulted driver p secretary Water Resources Minister Roshi Augustin accused misusing govt vehicle

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे