केरल: मकान की दीवार पर तीन पुलिसकर्मी कर रहे थे पेशाब, मना करने पर मकान मालिक को जमकर पीटा, निलंबित, जानें पूरा मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2022 20:10 IST2022-07-24T20:09:42+5:302022-07-24T20:10:29+5:30
शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हुई घटना के कुछ घंटों बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया, हालांकि, उनके खिलाफ विभागीय जांच फिलहाल लंबित है।

गाड़ी में चले गए और उसने उनका पीछा किया तथा वाहन की चाबी निकाल ली।
तिरुवनंतपुरमः केरल में किलिमनूर में पुलिसकर्मियों ने मकान की दीवार पर पेशाब करने से मना करने पर मकान मालिक की कथित रूप से पिटाई कर दी। घटना में लिप्त तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हुई घटना के कुछ घंटों बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया, हालांकि, उनके खिलाफ विभागीय जांच फिलहाल लंबित है। उन्होंने बताया कि विभागीय जांच के अलावा, तीनों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी चलेगी क्योंकि उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।
किलिमनूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि घटना के वक्त शनिवार दोपहर को ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। प्राथमिकी का विवरण साझा करने से इनकार करते हुए अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद थाने से ही ज़मानत दे दी गई थी।
हालांकि, पीड़ित ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, बयान दर्ज करने जैसी विभिन्न प्रक्रियाओं में देरी की और बार-बार मामले में समझौता कराने का प्रयास किया। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी पुलिसकर्मी कोट्टायम जिले के चंगनास्सेरी थाने में तैनात हैं और वह पुलिस संगठन की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान यह घटना हुई।
शिकायतकर्ता ने एक टीवी चैनल से कहा कि आरोपी उसके घर की दीवार पर पेशाब कर रहे थे जिसपर उसने आपत्ति जताई, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी जिसमें उसके सिर और हाथ पर चोटें आयी हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद वह एक गाड़ी में चले गए और उसने उनका पीछा किया तथा वाहन की चाबी निकाल ली। उसने दावा किया कि इसके बाद आरोपियों ने उसे पीटा और चाबी वापस ली। व्यक्ति का आरोप है कि उसे बार-बार कॉल करके कहा जा रहा है कि मामले में समझौता कर ले।