Kerala Hospital: जिंदगी की भीख मांगता रहा बुजुर्ग, नहीं बढ़े मदद के हाथ, लिफ्ट में काटे दो दिन

By धीरज मिश्रा | Updated: July 15, 2024 14:29 IST2024-07-15T14:20:37+5:302024-07-15T14:29:12+5:30

Kerala Hospital: कई फ्लोर की बिल्डिंग पर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा दी जाती है। लेकिन, कई बार लिफ्ट में पैदा होने वाली समस्या लोगों के लिए मुसीबत का सबक बन जाती है।

Kerala Thiruvananthapuram a man stuck hospital lift two days | Kerala Hospital: जिंदगी की भीख मांगता रहा बुजुर्ग, नहीं बढ़े मदद के हाथ, लिफ्ट में काटे दो दिन

Photo credit twitter

Highlightsअस्पताल की लिफ्ट में दो दिन तक फंसा रहा बुजुर्ग परिवार के लोगों ने दर्ज करवाया गुमशुदगी का मामलाअस्पताल मेडिकल जांच करवाने के लिए पहुंचा था बुजुर्ग

Kerala Hospital: कई फ्लोर की बिल्डिंग पर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा दी जाती है। लेकिन, कई बार लिफ्ट में पैदा होने वाली समस्या लोगों के लिए मुसीबत का सबक बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ केरल के एक बुजुर्ग के साथ। इंडिया टूडे की खबर के अनुसार, यहां पर एक बुजुर्ग लगातार दो दिन तक लिफ्ट में फंसे रहे। हैरानी वाली बात यह है कि दो दिन तक कोई लिफ्ट में फंसा रहा और किसी को कानों कान कोई खबर नहीं हुई।

ऐसे में जब लिफ्ट किसी अस्पताल की हो तो। क्योंकि, अस्पताल में तो 24 घंटे कोई न कोई गतिविधि होती ही रहती है। चलिए जानते हैं पुरा मामला।

मेडिकल जांच के लिए गया था बुजुर्ग

इंडिया टूडे की खबर के अनुसार, केरल का एक व्यक्ति मेडिकल जांच के लिए एक अस्पताल गया था। उसने लिफ्ट का इस्तेमाल किया। उसने लिफ्ट में प्रवेश किया। लेकिन बाद में लिफ्ट खुली ही नहीं। जिसके चलते उसे दो दिन तक लिफ्ट में रहना पड़ा।

सभी के सामने यह घटना तब सामने आई जब लिफ्ट को नियमित काम के लिए चलाया गया। बुजुर्ग की पहचान (59) वर्षीय रविंद्रन नायर के तौर पर हुई है। इधर, परिवार के लोगों ने बुजुर्ग की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करवा दी। 

पुलिस ने क्या बताया

पुलिस ने बताया कि पिछले दो दिनों से तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में फंसे 59 वर्षीय व्यक्ति को सोमवार सुबह नियमित काम के लिए लिफ्ट संचालित किए जाने के बाद बचाया गया। पुलिस ने बताया कि उल्लूर निवासी रविंद्रन नायर (59) शनिवार से यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज के ओपी ब्लॉक की लिफ्ट में फंसे हुए थे।

पुलिस ने कहा कि वह पहली मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़े थे, लेकिन उनका दावा है कि लिफ्ट नीचे आ गई और खुली नहीं। उसने कहा कि उसने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई नहीं आया। उसका फोन भी बंद था। अधिकारियों ने कहा कि घटना सोमवार सुबह तब सामने आई, जब लिफ्ट ऑपरेटर ने नियमित काम के लिए लिफ्ट चालू की। रविवार रात को व्यक्ति के परिवार ने मेडिकल कॉलेज पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

Web Title: Kerala Thiruvananthapuram a man stuck hospital lift two days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे