पारिवारिक समारोह में मिली और किया कई बार यौन शोषण?, 17 साल के नाबालिग रिश्तेदार के साथ भागी 2 बच्चों की मां, 5 दिन बाद कोल्लूर में मिले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 2, 2025 17:58 IST2025-09-02T17:56:14+5:302025-09-02T17:58:13+5:30

केरलः आरोपी महिला (30) दो बच्चों की मां है, जो हफ्ते भर पहले अपने एक दूर के नाबालिग रिश्तेदार (17) के साथ भाग गई थी।

Kerala Mother 2 children eloped 17-year-old minor relative found 5 days later in Kollur Karnataka sexual abuse case registered | पारिवारिक समारोह में मिली और किया कई बार यौन शोषण?, 17 साल के नाबालिग रिश्तेदार के साथ भागी 2 बच्चों की मां, 5 दिन बाद कोल्लूर में मिले

सांकेतिक फोटो

Highlightsशिकायत दर्ज कराने के पांच दिन बाद दोनों को कर्नाटक के कोल्लूर में खोजा गया।पुलिस ने बताया कि इस दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया।पारिवारिक समारोह में लड़के के संपर्क में आई थी, जिसके बाद कथित शोषण शुरू हुआ।

अलाप्पुझाः केरल में एक महिला को ‘यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण’ (पोक्सो) अधिनियम के तहत नाबालिग को भगाकर ले जाने और उसके साथ यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी महिला (30) दो बच्चों की मां है, जो हफ्ते भर पहले अपने एक दूर के नाबालिग रिश्तेदार (17) के साथ भाग गई थी।

महिला और किशोर के परिवारों द्वारा अलग-अलग गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के पांच दिन बाद दोनों को कर्नाटक के कोल्लूर में खोजा गया। पुलिस ने बताया कि दोनों ने इस दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया। पुलिस ने बताया कि उन्हें कोल्लूर में पकड़ा गया, जहां महिला ने बसने के लिहाज से एक मकान किराए पर ले रखा था।

महिला पहली बार एक पारिवारिक समारोह में लड़के के संपर्क में आई थी, जिसके बाद कथित शोषण शुरू हुआ। पुलिस ने बताया कि पति द्वारा ससुराल में वापस ले जाने के प्रयास के बाद महिला कथित तौर पर किशोर के गांव (कुतियाथोडू पुलिस थाने के अंतर्गत) से उसे लेकर फरार हो गई। चेरथला पुलिस ने महिला को पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया और अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। किशोर को वापस उसके परिवार को सौंप दिया गया है।

Web Title: Kerala Mother 2 children eloped 17-year-old minor relative found 5 days later in Kollur Karnataka sexual abuse case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे