केरल में 'मानव बलि' का सनसनीखेज मामला, दो महिलाओं की हत्या के मामले में एक दंपति समेत तीन गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Updated: October 11, 2022 14:32 IST2022-10-11T14:29:12+5:302022-10-11T14:32:23+5:30

केरल में बलि के नाम पर दो महिलाओं की कथित तौर पर हत्या का मामला सामने आया है। कोच्चि और कलाडी से दो महिलाएं पिछले कुछ दिनों से लापता थीं। अब ये बात सामने आ रही है इनकी कथित तौर पर हत्या की जा चुकी है।

kerala 'human sacrifice' case, three arrested including a couple in murder of two women | केरल में 'मानव बलि' का सनसनीखेज मामला, दो महिलाओं की हत्या के मामले में एक दंपति समेत तीन गिरफ्तार

केरल में 'मानव बलि' का सनसनीखेज मामला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकेरल के कोच्चि में एक केस की जांच में 'मानव बलि' को अंजाम दिए जाने का खुलासा।कोच्चि और कलाडी से दो महिलाएं पिछले कुछ दिनों से लापता थीं।एक दंपति पर हत्या का आरोप, घर के परिसर में ही दफनाया गया दोनों महिलाओं का शव।

कोच्चि: केरल के कोच्चि में एक गुमशुदगी केस की जांच के दौरान पुलिस के सामने कथित तौर पर दो लोगों की बलि के नाम पर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल कोच्चि और कलाडी से दो महिलाएं पिछले कुछ दिनों से लापता थीं, जिनकी कथित तौर पर हत्या की जा चुकी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार कोच्चि पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि पेरुम्बवूर के एक 'एजेंट' ने वित्तीय लाभ हासिल करने के लिए 'अनुष्ठान' के एक हिस्से के रूप में इन हत्याओं को अंजाम देने के लिए पठानमथिट्टा में एक कपल के साथ साजिश रची थी। हत्याएं दो अलग-अलग समय में पठानमथिट्टा के एलानथूर में इसी दंपति के घर पर की गईं।

मामले में आरोपियों की पहचान पेरुंबवूर निवासी शफी उर्फ ​​राशिद और एलंथूर के भगवल सिंह और उसकी पत्नी लैला के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार शफी ने दंपति को यह विश्वास दिलाया था कि इन कर्मकांड और हत्याओं से उन्हें आर्थिक लाभ होगा। 

आरोपियों के बयानों के मुताबिक पीड़ित महिलाओं की हत्या के बाद उनके शवों को दंपति के घर के परिसर में ही दफना दिया गया था। पुलिस ने शवों की तलाश के लिए बताए स्थान की खुदाई शुरू कर दी है। आशंका है कि कोच्चि के एलमकुलम की पद्मम (52) और कलाडी की रहने वाली रोजली (53) की हत्या की गई है। इन दोनों को वित्तीय लाभ मिलने का वादा करते हुए अपराध के स्थान पर ले जाया गया था।

Web Title: kerala 'human sacrifice' case, three arrested including a couple in murder of two women

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे