केरल रेप केस: शराबी पिता ने 300 रु में बेच दी 15 वर्षीय बेटी, 6 लोगों ने किया बलात्कार
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 22, 2018 11:42 IST2018-01-22T11:29:42+5:302018-01-22T11:42:30+5:30
केरल में 17 जनवरी को हुए नाबालिग लड़की के साथ रेप मामले में दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे। लड़की के पिता समते 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

केरल रेप केस: शराबी पिता ने 300 रु में बेच दी 15 वर्षीय बेटी, 6 लोगों ने किया बलात्कार
केरल के अलाप्पुझा में एक 15 साल की एक नाबालिग रेप केस में आरोपी पिता की गिरफ्तारी हुई है। इस रेप केस के जांच के लि पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई खुलासे हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता शराबी था और वह दारू पीने के लिए 300 रुपए के लिए अपनी बेटी को बेच दिया था। पुलिस ने उन 6 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी शामिल है।
स्पेशल टीम को हैंडल कर रहे उप-अधीक्षक पीवी बेबी ने बताया कि नाबालिग के पिता ने ही पहले मुख्यारोपी अथीरा (24) को अपनी बेटी को बेच दिया था, जिसके लिए आरोपी पिता को पैसे भी मिले थे। जिन पैसों से वह शराब पी थी। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यआरोपी अथीरा ने उस रात कई बार बच्ची का रेप किया। यह घटना बुधवार 17 जनवरी की है। पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों समते छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने यह भी बताया है कि आरोपी पिता विक्लांग भी है।
डीएसपी के पीवी बेबी ने बताया कि नाबालिग और मुख्यारोपी अधीरा के बयानों के आधार पर इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 342, 363, 366A, 370, और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, इस मामले में आरोपी नारकोटिक्स सेल से जुड़ा पुलिस अधिकारी नेल्सन थॉमस (40), मरारीकुलम के प्रोबेशनरी एसआई केजी लाइजू (38) को गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारी सेवाओं से निलंबित कर दिया गया है।