Kaushambi Crime News: रेप कर गया जेल, छूटने के बाद तीन सगे भाइयों के साथ मिलकर पीड़िता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की, मुठभेड़ में दोनों पैर में लगी गोली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2023 16:04 IST2023-11-25T16:03:06+5:302023-11-25T16:04:13+5:30

Kaushambi Crime News: जेल से जमानत पर छूटने के बाद आरोपी ने पीड़िता पर सुलह के लिए दबाव बनाया और सुलह न करने पर अपने तीन सगे भाइयों के साथ मिलकर पीड़िता की 20 नवंबर को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

Kaushambi Crime News Rape and jail after being released three real brothers murder victim attack her an axe shot in both legs encounter up police | Kaushambi Crime News: रेप कर गया जेल, छूटने के बाद तीन सगे भाइयों के साथ मिलकर पीड़िता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की, मुठभेड़ में दोनों पैर में लगी गोली

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम था।पवन निषाद ने मई में दुष्कर्म किया था।दुष्कर्म पीड़िता की हत्या के आरोपी से एसओजी और पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई।

Kaushambi Crime News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या के आरोपी को शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में उसके दोनों पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम था।

महेवा घाट थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय एक युवती के साथ उसी के गांव के पवन निषाद ने इस वर्ष मई में दुष्कर्म किया था और इस संबंध में गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद आरोपी ने पीड़िता पर सुलह के लिए दबाव बनाया और सुलह न करने पर अपने तीन सगे भाइयों के साथ मिलकर पीड़िता की 20 नवंबर को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता की हत्या के आरोपी से आज सुबह एसओजी और पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस और एसओजी टीम को आरोपियों के छिपे होने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस टीम ने यमुना नदी के कछार इलाके में घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम ने बचाव में जवाबी गोलीबारी की जिसमें दुष्कर्म के आरोपी पवन के दोनों पैर में गोली लग गई। उन्होंने कहा कि घायल पवन को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा तथा कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल पवन को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

इससे पहले 23 नवंबर को पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता की हत्या के एक अन्य आरोपी अशोक निषाद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल चार सगे भाइयों में से दो आरोपी भाई अभी फरार हैं। उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है तथा जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Web Title: Kaushambi Crime News Rape and jail after being released three real brothers murder victim attack her an axe shot in both legs encounter up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे