बिहार में लेडी गैंग से दहशत में लोग, सूट-बूट से लैस, लग्जरी कार से करती है लूट, पुलिस परेशान
By एस पी सिन्हा | Updated: December 31, 2020 19:09 IST2020-12-31T19:04:54+5:302020-12-31T19:09:17+5:30
बिहार के कटिहार में सर्द रात में लेडी चोर की धमक से लोग दहशत में है, ये महिला गैंग लग्जरी कार से लूट की वारदात को अंजाम देती है.

सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि रात में गश्ती बढ़ाएं. अगर कोई तरक्की संदिग्ध मिले तो उनसे पूछताछ करें.
पटनाः बिहार में इन दिनों लेडी गैंग गिरोह से लोग त्राहिमाम करने लगे हैं. यह लेडी गैंग गिरोह इन दिनों सूट-बूट से लैस होकर कीमती गाड़ियों में बैठकर चोरी की घटनाओं को आए दिन अंजाम दे रही हैं.
सूबे के कटिहार जिले में इस मामले का खुलासा हुआ है, जहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर गिरोह पिछले कई दिनों से दहशत फैलाए हुए हैं. इसके आतंक से लोग सहमे हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार लेडी गैंग गिरोह आए दिन किसी ना किसी के घर में दबे पांव एंट्री मारती है और थोड़ी देर में घर के कीमती जेवरात और सामान लेकर रफूचक्कर हो जाती हैं.
कटिहार जिले में बल्कि अन्य कई जिलों में आए दिन ऐसी घटनायें रही हैं
यह ने केवल कटिहार जिले में बल्कि अन्य कई जिलों में आए दिन ऐसी घटनायें रही हैं. बताया जा रहा है कि कीमती गाड़ी पर बैठकर सूट बूट में लैस लेडी गैंग के साथ पुरूश चोर चोरी की वारदात को रात के अंधेरे में अंजाम दे रहे हैं. चोर गिरोह के द्वारा पिछले कई महीनों से चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इन घटनाओं के बाद से लोगों में दहशत फैल गया है.
कहा जा रहा है कि चोर गिरोह के रूप में लैडी गैंग गिरोह आए दिन किसी न किसी के घर में दबे पांव एंट्री मारते हैं और घर के सदस्यों के साथ गुफ्तगू करते हुए उन्हें नशीला स्प्रे कर सुला दिया जाता है, फिर सोया देखकर थोड़ी देर में घर के कीमती जेवरात और सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. इस करतूत ने इलाके दें इस कदर दहशत फैलाई है कि अब लोग अब रातों को भी जागने लगे हैं.
कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी दिलीप गुप्ता के घर को भी लुटेरों ने अपना टारगेट बनाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार नगर थाना क्षेत्र के राजहता मोहल्ले में सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी दिलीप गुप्ता के घर को भी लुटेरों ने अपना टारगेट बनाया और घर से महंगे जेवरात और सामान लेकर फरार हो गए. जिसमें लैडी गैंग और गाड़ी से आईं और कुछ देर में ही घर का कीमती सामान ले कर रफ्फूचकर हो गईं.
इसतरह पिछले 2 महीनों के अंदर कई छोटी-बडी चोरी की वारदातों को इनके दवारा अंजाम दिया जा चुका है. लेकिन पुलिस अभीतक किसी निष्कर्ष पर नही पहुंच पाई है. इस संबंध में कटिहार के सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हमने देखा है कि जहां स्कॉर्पियो में महिला भी देखी गई और जेंट्स देखा गया है. अब चूकि ठंड का मौसम है और अपराधी नए-नए तरीकों को अंजाम दे रहा है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि रात में गश्ती बढ़ाएं. अगर कोई तरक्की संदिग्ध मिले तो उनसे पूछताछ करें.