कर्नाटक: ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने AIMIM के एक और नेता को किया गिरफ्तार

By रुस्तम राणा | Updated: April 24, 2022 20:52 IST2022-04-24T20:52:49+5:302022-04-24T20:52:49+5:30

इससे पहले पुलिस ने मामले में एमआईएम के कॉरपोरेटर नजीर अहमद होनयाल और मास्टरमाइंड मौलवी वसीम पठान को गिरफ्तार किया गया था।

karnataka police arrested aimim leader in stone pelting at old hubli police station | कर्नाटक: ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने AIMIM के एक और नेता को किया गिरफ्तार

कर्नाटक: ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने AIMIM के एक और नेता को किया गिरफ्तार

बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन में पथराव की घटना के मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के नेता दादापीर बेटगेरी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 138 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इससे पहले पुलिस ने मामले में एमआईएम के कॉरपोरेटर नजीर अहमद होनयाल और मास्टरमाइंड मौलवी वसीम पठान को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को शक है कि वसीम पठान पुलिस के एक वाहन पर खड़ा था और उसके भाषण के बाद हिंसा भड़क गई थी। हालांकि मौलवी ने इस आरोप से इनकार किया है। पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया था। बता दें कि ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर पथरवा की घटना में करीब चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

वहीं इस मामल में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा, कर्नाटक शांतिपूर्ण राज्य है, एआईएमआईएम और आरएसएस के नेता राज्य को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इस तरह के विवाद यहां पहली बार हो रहे हैं, जब मैं राज्य का गृह मंत्री था, किसी ने भी ऐसी गतिविधियों को करने की हिम्मत नहीं की, हमने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित किया। 

भीड़ द्वारा कथित तौर पर 16 अप्रैल को एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बवाल मचाया गया था। भीड़ ने हुबली के पुराने शहर में कई पुलिस वाहनों, एक अस्पताल और हनुमान मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था और ड्यूटी पर तैना कुछ पुलिस अधिकारियों को घायल कर दिया था। राज्य के मुख्यमंत्री ने मामले में कहा है कि मामले में दोषियों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करेंगे।  

Web Title: karnataka police arrested aimim leader in stone pelting at old hubli police station

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे