करनाल में बदमाशों ने राइस मिलर सिंगला के घर की घंटी बजाई और बरसाईं 15-16 गोलियां, जानिए फिर क्या हुआ...
By बलवंत तक्षक | Updated: January 5, 2021 12:51 IST2021-01-05T12:50:03+5:302021-01-05T12:51:29+5:30
हरियाणा के करनाल में सेक्टर-8 में राइस मिलर सुभाष सिंगला रहते हैं. वे निसिंग और गौंदर गांवों में स्थित गौशालाओं के प्रधान भी हैं. इस संदर्भ में सिंगला ने पुलिस में शिकायत दी है.

डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि परिवार के लोगों के बयाान दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.
चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के शहर करनाल में सोमवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे राइस मिलर सुभाष सिंगला के घर पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फरार हो गए. बदमाशों ने राइस मिलर के घर की घंटी बजाई.
इससे पहले कि दरवाजा खुलता बाहर खड़े चार बदमाशों ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इसमें घर के लोग बाल-बाल बच गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक बदमाश वहां से भाग निकले. पुलिस ने मौके से गोली के कई खाली खोल बरामद किए हैं.
वारदात को करनाल के सेक्टर-8 में अंजाम दिया गया. यहां राइस मिलर सुभाष सिंगला रहते हैं. वे निसिंग और गौंदर गांवों में स्थित गौशालाओं के प्रधान भी हैं. इस संदर्भ में सिंगला ने पुलिस में शिकायत दी है. उसमें उन्होंने कहा है कि सुबह परिवार के सभी लोग घर के अंदर थे.
घंटी बजने पर जब गेट खोलने के लिए उनकीपत्नी कमरे से बाहर आईं तो अचानक 15-16 गोलियां चलाकर बदमाश फरार हो गए. गोलियां गाड़ी के शीशे पर लगी हैं. घर के पिलर पर भी गोलियों के निशान हैं. मौके पर पहुंचे डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि परिवार के लोगों के बयाान दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.
पुलिस आसपास के घरों के सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है. उधर, राज्य के गुरु ग्राम जिले के भोंडसी थाना इलाके में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें दो बदमाशों को गोलियां लगी हैं. तीन मौके से फरार हो गए.
फायरिंग में एक पुलिसकर्मी के भी बाजू में गोली लगी है. दोनों घायल इनामी बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की क्र ाइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो सवार बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से इलाके में घूम रहे हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने उनका पीछा किया और मुठभेड़ के बाद राजस्थान के इनामी बदमाश संदीप और हरियाणा के सुनील को गिरफ्तार किया. फरार हो गए तीन अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.