करनालः चार संदिग्ध आतंकी हिरासत में, एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस और 3 IEDs सहित कंटेनर बरामद

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 5, 2022 13:43 IST2022-05-05T13:40:53+5:302022-05-05T13:43:35+5:30

करनाल के एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा कि इनकी गाड़ी की बीडीडीएस टीम की उपस्थिति में तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस और 3 IEDs बरामद हुई हैं। बीडीडीएस टीम मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Karnal Police detains four terror suspects recovers large cache of explosives 1 country-made pistol, 31 live cartridges and three containers Haryana | करनालः चार संदिग्ध आतंकी हिरासत में, एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस और 3 IEDs सहित कंटेनर बरामद

आरोपी एक पाक-आधारित व्यक्ति के संपर्क में थे, जिसने उन्हें आदिलाबाद, तेलंगाना में हथियार और गोला-बारूद छोड़ने के लिए कहा था।

Highlightsगंगा राम पुनिया ने आगे कहा कि पता चला है कि ये फिरोजपुर से सप्लाई लेकर आए थे।आदिलाबाद(तेलंगाना) के आसपास इनको सप्लाई रखकर आनी थी।3 आरोपी फिरोजपुर के रहने वाले हैं और एक आरोपी लुधियाना का रहने वाला है। 

करनालः हरियाणा के करनाल पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किया। करनाल के एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा कि जांच जारी है। इनका मकसद क्या था। खालिस्तानी आतंक को नाकाम किया गया है। 

करनाल के एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा कि इनकी गाड़ी की बीडीडीएस टीम की उपस्थिति में तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस और 3 IEDs बरामद हुई हैं। बीडीडीएस टीम मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है। मधुबन थाने में FIR दर्ज़ की है।

गंगा राम पुनिया ने आगे कहा कि पता चला है कि ये फिरोजपुर से सप्लाई लेकर आए थे और आदिलाबाद(तेलंगाना) के आसपास इनको सप्लाई रखकर आनी थी। 3 आरोपी फिरोजपुर के रहने वाले हैं और एक आरोपी लुधियाना का रहने वाला है। 

आरोपी एक पाक-आधारित व्यक्ति के संपर्क में थे, जिसने उन्हें आदिलाबाद, तेलंगाना में हथियार और गोला-बारूद छोड़ने के लिए कहा था। आरोपी गुरप्रीत को फिरोजपुर जिले में ड्रोन के जरिए सीमा पार से भेजे गए विस्फोटक मिले। इससे पहले, उन्होंने नांदेड़ में विस्फोटक गिराए। प्राथमिकी दर्ज की है।

करनाल में बरामद विस्फोटक पर हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा कि आरोपियों को विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया क्योंकि वे हरियाणा से गुजर रहे थे। पुलिस गहन जांच कर रही है। कंटनेर की जांच जारी है। पुलिस ने जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।

Web Title: Karnal Police detains four terror suspects recovers large cache of explosives 1 country-made pistol, 31 live cartridges and three containers Haryana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे