कानपुर शूटआउट: 7 दिन बाद हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे अरेस्ट, 5 साथी ढेर, जानें अब तक का घटनाक्रम

By निखिल वर्मा | Published: July 9, 2020 10:50 AM2020-07-09T10:50:36+5:302020-07-09T11:00:04+5:30

गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से आज सुबह गिरफ्तार किया गया है. वह सुबह टिकट लेकर अपने 3 साथियों के साथ दर्शन करने की फिराक में था.

Kanpur Shootout: 7 days later Vikas Dubey Arrest, 5 companions killed, know the events so far | कानपुर शूटआउट: 7 दिन बाद हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे अरेस्ट, 5 साथी ढेर, जानें अब तक का घटनाक्रम

विकास दुबे पर आठ पुलिसकर्मियों के हत्या का आरोप है

Highlightsयूपी पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में विकास दुबे के पांच करीबी साथियों को मार गिराया है.पुलिस ने विकास दुबे पर पांच लाख रुपये इनाम घोषित किया था.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी और कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पुलिस ने गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडिया को बताया, 'मैं फिलहाल बता रहा हूं कि हमने दुबे को गिरफ्तार किया है। वह हमारी हिरासत में है।' उज्जैन के महाकाल मंदिर में पुजारी एवं कुछ लोगों ने उसका चेहरा पहचाना और उसके बाद पुलिस को सूचना दी।


9 जुलाई:विकास दुबे का एक और करीबी साथी एवं इनामी बदमाश प्रवीण उर्फ बाबा दुबे को इटावा में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया
- विकास दुबे के करीबी सहयोगी कार्तिकेय की पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते समय गोली लगने से मौत हो गई। 

8 जुलाई: कानपुर मुठभेड़ मामले के मुख्य आरोपी और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एक सहयोगी को पुलिस ने मार गिराया है जबकि छह अन्य को गिरफ्तार किया है।
-फरीदाबाद में छिपा था विकास दुबे, पुलिस की छापेमारी से पहले ही भाग गया
-उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गैंगस्टर विकास दुबे के साले एवं उसके बेटे को हिरासत में लिया
-मुख्य आरोपी विकास दुबे पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित 
-कानपुर पुलिस ने चौबेपुर थाने के पूर्व प्रभारी विनय तिवारी और बिकरू इलाके के बीट प्रभारी (हल्का इंचार्ज) के.के. शर्मा को मुठभेड़ से पहले की सूचना बदमाशों को लीक करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। 

7 जुलाई: चौबेपुर थाने में तैनात सभी 68 पुलिसकर्मियों को मंगलवार रात लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके अलावा कुछ समय पहले कानपुर के एसएसपी रहे एक पुलिस उपमहानिरीक्षक को भी स्थानांतरित कर दिया गया है।

6 जुलाई: कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर के बाहर हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद ड्यूटी में ढिलायी बरतने के लिए तीन और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है ।

4 जुलाई: कानपुर मुठभेड़ में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद शक के घेरे में आए चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। 
-प्रशासन ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर को जेसीबी से ढहाया

3 जुलाई:  विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश को पुलिस ने कानपुर में हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया। करीबी साथी अतुल दुबे भी एककाउंटर में ढेर

2-3 जुलाई की रात: कानपुर जिले के चौबेपुर में देर रात अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये तथा पांच पुलिस कर्मी, एक होमगार्ड जवान और एक आम नागरिक घायल हुये हैं । 

Web Title: Kanpur Shootout: 7 days later Vikas Dubey Arrest, 5 companions killed, know the events so far

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे