कानपुरः नवविवाहित युवक ने 60 वर्षीय अपनी मां की गला दबाकर हत्या की, फिर खुद को फांसी लगाकर दी जान, जानें आखिर क्या है वजह
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 13, 2023 15:21 IST2023-04-13T15:00:24+5:302023-04-13T15:21:14+5:30
कोचिंग कक्षाएं चलाने वाले विवेक वर्मा उर्फ निखिल (28) को बुधवार को उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया, जबकि उसकी मां राजकुमारी वर्मा (60) वहीं फर्श पर मृत मिली।

मामले की जांच जारी है और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया है।
कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के नजीराबाद थाना क्षेत्र के आरके नगर में एक नवविवाहित युवक ने कथित रूप से अपनी मां की हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोचिंग कक्षाएं चलाने वाले विवेक वर्मा उर्फ निखिल (28) को बुधवार को उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया, जबकि उसकी मां राजकुमारी वर्मा (60) वहीं फर्श पर मृत मिली। पुलिस उपायुक्त (मध्य) प्रमोद कुमार के मुताबिक, निखिल और राजकुमारी की मौत की असल वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।
उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि निखिल की मां राजकुमारी और पत्नी प्रियंका के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था। कुमार के अनुसार, मामले की जांच जारी है और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया है। कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि विवेक ने पहले अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद को फांसी लगा ली।