कानपुरः नवविवाहित युवक ने 60 वर्षीय अपनी मां की गला दबाकर हत्या की, फिर खुद को फांसी लगाकर दी जान, जानें आखिर क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 13, 2023 15:21 IST2023-04-13T15:00:24+5:302023-04-13T15:21:14+5:30

कोचिंग कक्षाएं चलाने वाले विवेक वर्मा उर्फ निखिल (28) को बुधवार को उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया, जबकि उसकी मां राजकुमारी वर्मा (60) वहीं फर्श पर मृत मिली।

Kanpur newly married youth strangled his 60-year-old mother to death then hang herself to death, know what reason | कानपुरः नवविवाहित युवक ने 60 वर्षीय अपनी मां की गला दबाकर हत्या की, फिर खुद को फांसी लगाकर दी जान, जानें आखिर क्या है वजह

मामले की जांच जारी है और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया है।

Highlightsनिखिल और राजकुमारी की मौत की असल वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।निखिल की मां राजकुमारी और पत्नी प्रियंका के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था। मामले की जांच जारी है और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया है।

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के नजीराबाद थाना क्षेत्र के आरके नगर में एक नवविवाहित युवक ने कथित रूप से अपनी मां की हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोचिंग कक्षाएं चलाने वाले विवेक वर्मा उर्फ निखिल (28) को बुधवार को उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया, जबकि उसकी मां राजकुमारी वर्मा (60) वहीं फर्श पर मृत मिली। पुलिस उपायुक्त (मध्य) प्रमोद कुमार के मुताबिक, निखिल और राजकुमारी की मौत की असल वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।

उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि निखिल की मां राजकुमारी और पत्नी प्रियंका के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था। कुमार के अनुसार, मामले की जांच जारी है और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया है। कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि विवेक ने पहले अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद को फांसी लगा ली।

Web Title: Kanpur newly married youth strangled his 60-year-old mother to death then hang herself to death, know what reason

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे