Kanjhawala Death Case: आरोपियों को पता था कि वह गाड़ी में फंस गई है लेकिन उन्होंने कार नहीं रोकी, पीड़िता की दोस्त ने कहा- एक ट्रक में हम...

By अनिल शर्मा | Published: January 4, 2023 08:30 AM2023-01-04T08:30:23+5:302023-01-04T08:50:03+5:30

हादसे की रात उसकी (मृतक) बॉयफ्रेंड से कोई लड़ाई हुई थी और फिर उसने वहां से चलने को कहा। मृतका की दोस्त निधि के मुताबिक कार हादसे से पहले एक ट्रक में भिड़ते-भिड़ते बचे थे।

Kanjhawala deceased friend said accused knew she was trapped in car but they did not stop | Kanjhawala Death Case: आरोपियों को पता था कि वह गाड़ी में फंस गई है लेकिन उन्होंने कार नहीं रोकी, पीड़िता की दोस्त ने कहा- एक ट्रक में हम...

Kanjhawala Death Case: आरोपियों को पता था कि वह गाड़ी में फंस गई है लेकिन उन्होंने कार नहीं रोकी, पीड़िता की दोस्त ने कहा- एक ट्रक में हम...

Highlightsमृतका की दोस्त ने बताया कि उसने बहुत ज्यादा शराब पी थी और स्कूटी चलाने की जिद की।पीड़िता की दोस्त ने कहा कि कार से टक्कर हुई उसके बाद मैं एक तरफ गिर गई और वह कार के नीचे आ गई।आरोपियों को पता था कि वह कार के नीचे फंसी है लेकिन उन्होंने गाड़ी नहीं रोकीः घटना की चश्मदीद

नई दिल्लीः कंझावला (दिल्ली) में कार के नीचे घसीटे जाने से लड़की की मौत पर उसकी सहेली ने कहा कि पीड़िता की गलती है कि उसने नशे की हालत में स्कूटी चलाई। मृतका की दोस्त निधि ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसने बहुत ज्यादा शराब पी थी और स्कूटी चलाने की जिद कर रही थी। मैंने चलाने की बात कही तो उसने चलाने नहीं दिया। निधि ने कहा कि कार से टक्कर हुई उसके बाद मैं एक तरफ गिर गई और वह कार के नीचे आ गई।

 मृतका की सहेली ने कहा, " नीचे गिरने के बाद वह कार में फंस गई थी। वह 'मुझे बचाओ' चिल्लाई फिर भी उन लोगों ने कार नहीं रोकी।'' निधि ने दावा किया कि आरोपियों को पता था कि वह कार के नीचे फंसी है लेकिन उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी। गौरतलब है कि पीड़िता को 12 किमी तक कार के नीचे घसीटा गया था और उसकी मौत हो गई थी। उसकी निर्वस्त्र लाश कंझावला में एक सड़क पर मिली थी। 

निधि ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि उस रात उसकी (मृतक) बॉयफ्रेंड से कोई लड़ाई हुई थी और फिर उसने वहां से चलने को कहा। निधि के मुताबिक कार हादसे से पहले एक ट्रक में भिड़ते-भिड़ते बचे थे। वह बहुत नशे में थी। घटना की चश्मदीद ने बताया कि आरोपी उन्हें नहीं जानते थे। मामला 2 बजे का है। मैं बहुत डर गई थी और वहां से घर चली आई थी।

कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों पर सोमवार को गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। 

Web Title: Kanjhawala deceased friend said accused knew she was trapped in car but they did not stop

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे