कंझावला मामलाः उस लड़की को मारा गया है वो लड़के मेरी बेटी पर भी..., मृतका की सहेली की मां ने कही ये बात

By अनिल शर्मा | Updated: January 5, 2023 15:27 IST2023-01-05T14:26:42+5:302023-01-05T15:27:55+5:30

निधि की मां ने बताया है कि उनकी बेटी (निधि) 3 बजे घर आई थी। वो बहुत ज्यादा घबराई हुई थी। निधि की मां ने कहा कि उसकी (मृतका) मां गलत बोल रही हैं। निधि ने बताया था कि बहुत तगड़ा एक्सीडेंट हुआ है।

Kanjhawala case Protests demanding justice and CBI probe Nidhi mother claimed she has been killed | कंझावला मामलाः उस लड़की को मारा गया है वो लड़के मेरी बेटी पर भी..., मृतका की सहेली की मां ने कही ये बात

कंझावला मामलाः उस लड़की को मारा गया है वो लड़के मेरी बेटी पर भी..., मृतका की सहेली की मां ने कही ये बात

दिल्लीदिल्ली में कंझावला में एक कार से टक्कर के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की वजह से जान गंवाने वाली युवती के परिवार और स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग को लेकर गुरुवार विरोध प्रदर्शन किया। लोग पुलिस की जांच को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। परिवार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। मृतका अंजलि के परिवार वालों ने इस बात से इनकार किया है कि हादसे वाले दिन पीड़िता ने शराब पी रखी थी। 

इस बीच निधि की मां ने बताया है कि उनकी बेटी (निधि) 3 बजे घर आई थी। वो बहुत ज्यादा घबराई हुई थी। निधि की मां ने कहा कि उसकी (मृतका) मां गलत बोल रही हैं। निधि ने बताया था कि बहुत तगड़ा एक्सीडेंट हुआ है। उस लड़की को मारा गया है। वो लड़के निधि के ऊपर भी गाड़ी चला रहे थे।

मृतका की सहले निधि ने बुधवार मीडिया को बताया कि हादसे के दिन वह बहुत नशे में थी। उसने स्कूटी खुद चलाने को कहा लेकिन अंजलि ने खुद ड्राइव करने की जिद की। हालंकि पीड़िता की मां और मामा ने निधि पर ही सवाल खड़े किए हैं। मृतका की मां ने कहा कि अगर वह उसकी दोस्त थी तो उसे ऐसी हालत में छोड़कर क्यों भाग गई। पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया। अगर उसे तब डर लग रहा था तो अब क्यों नहीं लग रहा है। वह साजिश कर रही है। परिवार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। 

इस बीच दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह उन दो लोगों की तलाश में जुटी है जिन पर कंझावला हादसे के आरोपियों को ‘‘ बचाने की कोशिश ’’ करने का संदेह है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और कॉल डिटेल के रिकॉर्ड के आधार पर दो और लोगों की संलिप्तता सामने आई है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि इन दोनों लोगों की पहचान आशुतोष और अंकुश के तौर पर हुई है, जो कथित तौर पर आरोपियों को ‘‘बचाने की कोशिश’’ कर रहे थे।

कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई थी। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 18 दल मामले की जांच कर रहे हैं और हर पहलू पर गौर किया जा रहा है। अभी तक हुई जांच में सामने आया है कि युवती और आरोपी एक-दूसरे को नहीं जानते थे।

 

Web Title: Kanjhawala case Protests demanding justice and CBI probe Nidhi mother claimed she has been killed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे