कमलेश तिवारी हत्याकांड: पत्नी बोलीं, 'योगी सरकार के 15 लाख रुपये तब तक रखूंगी, जब तक एक बीजेपी नेता की हत्या नहीं कर दी जाती'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 28, 2019 10:07 AM2019-10-28T10:07:20+5:302019-10-28T10:07:20+5:30

हिन्दू संगठन के नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने SIT की जगह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि मैं SIT जांच से संतुष्ट नहीं हूं और अब एनआईए से पूरे मामले की जांच करवाने की मांग करती हूं।

Kamlesh Tiwari wife kiran tiwari says I will keep 15 lakh rupees of Yogi government till a BJP leader is killed | कमलेश तिवारी हत्याकांड: पत्नी बोलीं, 'योगी सरकार के 15 लाख रुपये तब तक रखूंगी, जब तक एक बीजेपी नेता की हत्या नहीं कर दी जाती'

कमलेश तिवारी हत्याकांड: पत्नी बोलीं, 'योगी सरकार के 15 लाख रुपये तब तक रखूंगी, जब तक एक बीजेपी नेता की हत्या नहीं कर दी जाती'

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू संगठन के नेता कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। तिवारी (45) की 18 अक्टूबर को नाका हिण्डोला थाना क्षेत्र के खुर्शेदबाग में उनके आवास पर बने कार्यालय में हत्या कर दी गयी थी।

हिन्दू संगठन के नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने इस मामले में अब एनआईए जांच की मांग की है। आईएएनएस एजेंसी में छपी एक खबर के मुताबिक कलमेश तिवारी की पत्नी ने कहा कि मैं सरकार द्वारा दिये गए 15 लाख रुपये तब तक अपने पास रखूंगी, जब तक एक बीजेपी नेता की हत्या नहीं हो जाती है। उन्होंने कहा कि तब इसमें बराबर राशि मिलाते हुए 30 लाख रुपये शोकाकुल परिवार को दूंगी। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू संगठन के नेता कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक किरण तिवारी ने SIT की जगह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि मैं SIT जांच से संतुष्ट नहीं हूं और अब एनआईए से पूरे मामले की जांच करवाने की मांग करती हूं।

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि तिवारी (45) की 18 अक्टूबर को नाका हिण्डोला थाना क्षेत्र के खुर्शेदबाग में उनके आवास पर बने कार्यालय में हत्या कर दी गयी थी। कमलेश तिवारी के कथित दोनों हत्यारों ने तिवारी पर सिर्फ गोली ही नहीं चलायी बल्कि उन पर चाकू से लगातार कई वार भी किये थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक तिवारी के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके शरीर में एक गोली लगी है और चाकू के 15 वार हैं। कमलेश के चेहरे पर एक गोली मारी गयी थी।

अधिकारी के मुताबिक कमलेश के चेहरे और गले पर चाकू के वार के कई निशान पाये गये। पुलिस ने अशफाक शेख (34) और मोइनुद्दीन (27) द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल की गयी पिस्तौल और चाकू बरामद कर लिया है। इस बीच कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि वह हत्यारों की गिरफ्तारी से खुश हैं और चाहती हैं कि उन्हें फांसी दी जाए। उन्होंने कहा कि वह सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। तिवारी के बेटे सत्यम ने विशेष जांच दल :एसआईटी:, गुजरात और उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद किया था। 

गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को तिवारी की हत्या में कथित तौर पर शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपी सूरत के अशफाक शेख ओर मोइनुद्दीन पठान हैं । गुजरात एटीएस के उप महानिरीक्षक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपियों को गुजरात-राजस्थान सीमा पर शामलाजी के निकट से गिरफ्तार किया गया। वे मंगलवार की शाम गुजरात में घुसने वाले थे। गुजरात एटीएस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद दोनों हत्यारे नेपाल गये और शाहजहांपुर पहुंचने के बाद वहां से गुजरात की ओर बढ़े। हत्या के सिलसिले में छह लोगों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है, जिनमें से तीन सूरत के और एक महाराष्ट्र के नागपुर का है।

उत्तर प्रदेश पुलिस और गुजरात एटीएस ने एक संयुक्त अभियान में शुक्रवार को मामले के तीन संदिग्धों मौलाना मोहसिन शेख, फैजान और राशिद पठान को गिरफ्तार किया था। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम तिवारी की हत्या की आगे की जांच के लिए मंगलवार को सूरत पहुंच गयी है। एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को उन तीन लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जिन्होंने तिवारी की हत्या की कथित साजिश रची थी।

Web Title: Kamlesh Tiwari wife kiran tiwari says I will keep 15 lakh rupees of Yogi government till a BJP leader is killed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे