कलबुर्गीः दो अप्रैल की शाम को पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की, घटनास्थल से ‘सुसाइड नोट’ बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2025 22:28 IST2025-04-03T22:27:36+5:302025-04-03T22:28:09+5:30

पुलिस ने बताया कि यह घटना स्टेशन बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड जेवरगी रोड के निकट गैबरे लेआउट में हुई।

Kalaburagi evening April 2 after killing his wife 2 children committed suicide hanging suicide note recovered | कलबुर्गीः दो अप्रैल की शाम को पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की, घटनास्थल से ‘सुसाइड नोट’ बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsमहिला और दोनों बच्चों की "गला घोंटकर हत्या" की गई जबकि संतोष ने आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से एक ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद किया गया।

कलबुर्गीः कर्नाटक के कलबुर्गी स्थित अपने अपार्टमेंट में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने दो अप्रैल की शाम को अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना स्टेशन बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड जेवरगी रोड के निकट गैबरे लेआउट में हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गुलबर्गा विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (जीईएससीओएम) के वरिष्ठ सहायक संतोष, उनकी पत्नी और उनके दो बेटों के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, महिला और दोनों बच्चों की "गला घोंटकर हत्या" की गई जबकि संतोष ने आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से एक ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद किया गया।

पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस डी ने कहा, "प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि दंपती 10 वर्षों से शादीशुदा थे और अक्सर झगड़ते रहते थे। पिछले सात वर्षों से उन्होंने अपने परिवार से संबंध तोड़ लिए थे। सुसाइड नोट में उनके बीच अक्सर होने वाली गलतफहमियों और झगड़ों को इसका कारण बताया गया है।"

Web Title: Kalaburagi evening April 2 after killing his wife 2 children committed suicide hanging suicide note recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे