बिहार के अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, भाई की हत्या में थे मुख्य गवाह, मिल चुकी थी धमकी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 18, 2023 12:39 PM2023-08-18T12:39:03+5:302023-08-18T12:43:13+5:30

बिहार के अररिया जिले में शुक्रवार की सुबह एक प्रमुख हिंदी दैनिक से जुड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

Journalist shot dead in Bihar's Araria, main witness in brother's murder, had received threats | बिहार के अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, भाई की हत्या में थे मुख्य गवाह, मिल चुकी थी धमकी

फाइल फोटो

Highlightsबिहार के अररिया जिले में शुक्रवार की सुबह एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई मृत पत्रकार विमल कुमार प्रमुख हिंदी दैनिक से जुड़े थे, साल 2019 में उनके भाई की भी हत्या हुई थीपरिजनों ने कहा कि पत्रकार विमल कुमार छोटे भाई की हत्या में मुख्य गवाह थे, इस कारण उनकी हत्या हुई

पटना: बिहार के अररिया जिले में शुक्रवार की सुबह एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार मृत पत्रकार विमल कुमार प्रमुख हिंदी दैनिक से जुड़े थे, जिनकी अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक घटना अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में हुई। वहां पर सुबह में करीब 5.30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी पत्रकार विमल के आवास पर पहुंचे और उन्हें घर के दरवाजे पर बेहद करीब से गोली मार दी। हमले में विमल के सीने में दाहिनी ओर लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।

इस बीच गोली की आवाज सुनकर पत्रकार विमल के परिजन बाहर निकले और अपराधियों को पकड़ने के लिए शोर मचाया लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर अपनी मोटरसाइकिल लेकर घटनास्थल से फरार हो गये।

इस संबंध में अररिया के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 40 साल के पत्रकार विमल की आज सुबह उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। उनका शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच के लिए मौका-ए-वारदात पर फोरेंसिक विशेषज्ञों और खोजी कुत्तों की एक टीम लगाई गई है।

उन्होंने कहा, "अपराध को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है, जो हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए जिले भर में दबिश दे रही है। उम्मीद है कि कातिल जल्द ही पुलिस के कब्जे में होंगे।"

मामले की शुरुआती जांच में पता चला कि मारे गये पत्रकार विमल कुमार 2019 में अपने छोटे भाई शशिभूषण उर्फ ​​गब्बू यादव की हत्या में मुख्य गवाह थे। उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि विरोधी पक्ष ने उन्हें गवाही देने के लिए धमकाया था और हत्या करने की धमकी दी थी। मृत पत्रकार के भाई के हत्या के केस की अगली सुनवाई 19 अगस्त को तय थी लेकिन उसके पहले ही पत्रकार विमल की हत्या कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हत्या की पड़ताल कई एंगल से की जा रही है। एसपी अशोक कुमार के मुताबिक आने वाले 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा हो जाएगा।

Web Title: Journalist shot dead in Bihar's Araria, main witness in brother's murder, had received threats

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे