जींदः प्रेमप्रसंग से खफा प्रेमिका के भाई ने ईंट-पत्थर से वार कर प्रेमी को मार डाला, रात में शराब पिलाई और दिया अंजाम, चादर में बांधकर शव फेंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2024 19:52 IST2024-11-27T19:51:39+5:302024-11-27T19:52:46+5:30

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि अर्जुन पहले समालखा में झुग्गी डाल कर परिवार के साथ रहता था। मृतक बनवारी भी उसी के साथ रहता था।

Jind Displeased love affair girlfriend brother killed lover hitting brick stone drink alcohol night and committed murder tied sheet threw body haryana uttar pradesh police | जींदः प्रेमप्रसंग से खफा प्रेमिका के भाई ने ईंट-पत्थर से वार कर प्रेमी को मार डाला, रात में शराब पिलाई और दिया अंजाम, चादर में बांधकर शव फेंका

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने बुधवार को बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।अर्जुन को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।पहचान उत्तर प्रदेश के एटा निवासी बनवारी लाल (42) के रूप में हुई है।

जींदः जींद जिले में पाजूखुर्द मोड़ गांव के निकट करीब एक सप्ताह पहले चादर में बंधे मिले व्यक्ति के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए दावा किया कि हत्या उसकी प्रेमिका के भाई ने ही की थी। सदर थाना सफीदों की पुलिस ने बताया कि प्रेमप्रसंग से खफा भाई ने ही ईंट-पत्थर से वार कर हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने में अपनी बहन और पत्नी को भी शामिल कर लिया और चादर में लपेटकर शव को पाजू खुर्द गांव के निकट फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

दोनों महिलाओं को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि अर्जुन को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पाजूखुर्द गांव मोड के नजदीक 21 नवंबर को जिस व्यक्ति का शव मिला था उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के एटा निवासी बनवारी लाल (42) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि अर्जुन पहले समालखा में झुग्गी डाल कर परिवार के साथ रहता था। मृतक बनवारी भी उसी के साथ रहता था। प्रवक्ता ने बताया कि बनवारी, अर्जुन की बहन को साथ लेकर चला गया था जिसके बाद अर्जुन सफीदों खानसर चौक के निकट झुग्गी डालकर रहने लगा था। उन्होंने बताया कि गत 20 नवंबर को बनवारी लड़की के साथ अर्जन के पास आया।

पहले से नाराज अर्जुन ने रात में उसे शराब पिलाई और ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा आया। सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी दीपक ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

Web Title: Jind Displeased love affair girlfriend brother killed lover hitting brick stone drink alcohol night and committed murder tied sheet threw body haryana uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे