महिला टीचर बेरहमी से उतारा गौत के घाट, कटा सिर लेकर पहुंचा शिव मंदिर

By एस पी सिन्हा | Published: July 4, 2018 02:20 AM2018-07-04T02:20:06+5:302018-07-04T02:20:06+5:30

झारखंड के सरायकेला के खापडासाई प्राथमिक विद्यालय में दिल दहला देने वाली घटना आई सामने। पुलिस दौड़ाती रही और युवक कटा सिर लेकर घंटेभर इधर-उधर भागता रहा।

Jharkhand: Woman Teacher brutal murder saraikela | महिला टीचर बेरहमी से उतारा गौत के घाट, कटा सिर लेकर पहुंचा शिव मंदिर

महिला टीचर बेरहमी से उतारा गौत के घाट, कटा सिर लेकर पहुंचा शिव मंदिर

रांची, 4 जुलाई: झारखंड के सरायकेला के खापडासाई प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को दिल-दहला देने वाली घटना को अंजाम देते हुए स्कूल के सामने रहने वाले एक विक्षिप्त युवक ने शिक्षिका की गला काटकर हत्या कर दी और सिर को लेकर इधर-उधर भागने लगा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षिका सुकरा हेस्सा स्कूल में अकेली थी और उसके साथ कुछ बच्चे थे। इसी दौरान मध्याह्न भोजन के वक्त रवि हेम्ब्रम स्कूल में दाखिल हुआ और शिक्षिका को स्कूल के सामने अपने घर के दरवाजे पर ले जाकर उसकी गला काटकर हत्या कर दी। फिर उनके स‌िर को लेकर यहां-वहां भागने लगा। इसी दौरान जब वह शिव मंदिर के सामने खड़ा था तो पुलिस ने उसे कब्जे में लेने की काफी कोशिश की लेकिन ले नहीं पाई। युवक के पास दो धारदार हथियार भी थे। पुलिस पीछे-पीछे और युवक आगे-आगे भाग रहा था।

रास्ते में एक जगह मृतका का सिर छोडकर वह पाटा हेंसल गांव की ओर भाग निकला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे उस गांव से पकडा। पुलिसिया कार्रवाई में उसे चोट भी लगी। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, इस घटना से न सिर्फ शिक्षक, बल्कि स्कूल के आसपास के लोग व विद्यालय प्रबंधन समिति के लोगों को आक्रोशित कर दिया। शिक्षकों ने हत्यारे पर कडी कार्रवाई की मांग की करते हुए कुछ देर के लिए सडक जाम कर दिया।

बुराड़ी कांड: ललित और उसकी पत्नी ने ऐसे रची थी आत्महत्या की कहानी, जांच में हुआ नया खुलासा

विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी हत्यारे पर कडी कार्रवाई होने तक स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी रवि हेम्ब्रम मानसिक रुप से अस्वस्थ है और पहले भी उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। मृतका सुकरु हेस्सा (38 वर्षीय) वर्ष 2016 से प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थी।

Web Title: Jharkhand: Woman Teacher brutal murder saraikela

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे