Jharkhand Liquor Scam: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, बेटे रोहित और कारोबारी योगेंद्र तिवारी से संबंधित 32 ठिकानों पर छापा मारा

By एस पी सिन्हा | Published: August 23, 2023 07:22 PM2023-08-23T19:22:52+5:302023-08-23T19:23:45+5:30

रांची के अलावा धनबाद, दुमका, देवघर, गोड्डा में भी ईडी की छापेमारी की गई। झारखंड में शराब कारोबार के संचालक रहे योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के हैं।

Jharkhand Liquor Scam ED raids Finance Minister Rameshwar Oraon's premises raids 32 premises related son Rohit and businessman Yogendra Tiwari | Jharkhand Liquor Scam: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, बेटे रोहित और कारोबारी योगेंद्र तिवारी से संबंधित 32 ठिकानों पर छापा मारा

सांकेतिक फोटो

Highlightsयोगेंद्र तिवारी सहित उनके सहयोगियों से संबंधित 32 ठिकानों पर छापा मारा।शराब कारोबार में घोटाले के जरिए करोड़ों की मनी लांड्रिंग हुई है।गिरिडीह में भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी के आवास पर भी छापेमारी की गई।

रांचीः झारखंड में राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के घर ईडी की टीम ने छापेमारी की है। इस तरह से झारखंड में शराब घोटाले को लेकर बुधवार को ईडी ने राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और उनके बेटे रोहित उरांव व शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी सहित उनके सहयोगियों से संबंधित 32 ठिकानों पर छापा मारा।

 

ये ठिकाने झारखंड व बंगाल में हैं। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव का राज्य के शराब कारोबार में बड़ा निवेश है। रांची के अलावा धनबाद, दुमका, देवघर, गोड्डा में भी ईडी की छापेमारी की गई। झारखंड में शराब कारोबार के संचालक रहे योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के हैं।

ईडी को शुरुआती जांच में पता चला है कि राज्य में शराब कारोबार में घोटाले के जरिए करोड़ों की मनी लांड्रिंग हुई है। राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव और नेक्सजेन के विनय सिंह यहां भी छापा पड़ा है। इसके आलावा गिरिडीह में भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी के आवास पर भी छापेमारी की गई।

इनके भतीजे पहले से ही शराब के धंधे में शामिल है। ईडी ने  योगेंद्र तिवारी के रांची के हरमू हाउसिंग के पटेल चौक स्थित आवास,दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यावसायिक कार्यालय, टाटा शोरूम चौक पर अवस्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी ऑटोमोबाइल, कुम्हार पाड़ा में रहने वाले सहयोगी पप्पू शर्मा और अनिल सिंह के घर में भी छापेमारी की है।

रांची की एक वाहन एजेंसी के संचालक विनय सिंह, जमीन कारोबारी अभिषेक झा और कांग्रेस नेता मुन्नम संजय के घर पर भी छापेमारी हुई है। शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर मार्च महीने में आयकर का भी छापा पड़ा था। इस दौरान पता चला था कि उन्होंने 15 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति अर्जित की है।

आयकर विभाग ने समन जारी कर योगेंद्र तिवारी को 27 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया था। सर्वे के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर शराब कारोबारी की कंपनी के निदेशक संतोष मंडल ने 15 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति अर्जित करने की बात स्वीकार की थी।

Web Title: Jharkhand Liquor Scam ED raids Finance Minister Rameshwar Oraon's premises raids 32 premises related son Rohit and businessman Yogendra Tiwari

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे