झारखंड के रामगढ में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाडे एलआईसी ऑफिस से लूट लिए 29 लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Updated: April 11, 2023 17:35 IST2023-04-11T17:34:09+5:302023-04-11T17:35:00+5:30

Jharkhand criminals looted Rs 29 lakh from LIC office in Ramgarh, police starts in investigation | झारखंड के रामगढ में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाडे एलआईसी ऑफिस से लूट लिए 29 लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी

रामगढ में एलआईसी ऑफिस से 29 लाख रुपये की लूट (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड के रामगढ़ में जहांझंडा चौक के पास 2 मोटरसाइकिल सवार बेखौफ अपराधियों ने एलआईसी ऑफिस से 29 लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने चार हवाई फायरिंग भी की। फायरिंग की घटना में सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। लूट की इस बड़ी घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले के छानबीन में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ के झंडा चौक के पास स्थित एलआईसी ऑफिस के 29 लाख रुपए कैश वैन में लोड किए जाने थे। एलआईसी ऑफिस के बाहर कैश वैन पहले से खड़ी थी। सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में जैसे ही रुपए एलआईसी कार्यालय से कैश वैन में रखने के लिए ले जाया जा रहा था तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

इसी दौरान अपराधी रुपयों से भरा बैग अपने साथ लेकर फरार हो गए। इस छीन झपट में अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी। रामगढ़ थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुई घटना ने अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। वहीं एलआईसी ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे ना लगे होने की वजह से शुरुआती दौर में अपराधी की शिनाख्त नहीं हो पाएगी। 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है।

Web Title: Jharkhand criminals looted Rs 29 lakh from LIC office in Ramgarh, police starts in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे